*अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ऋषिकेश शाखा ने लगाया निःशुल्क आई चेकअप कैंप*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश –
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ऋषिकेश शाखा की ओर से आनंद धाम आश्रम तपोवन में गुरु अमृत प्रकाश की अध्यक्षता में एम्स के नेत्र विभाग के डॉक्टर की टीम के द्वारा निशुल्क आई चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें साधु संत गाइड ऑटो चालक लगभग 100 लोगों को जांच का फायदा हुआ एक संत की आंख में मोतियाबिंद पाया गया उसका ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने एम्स में रेफर कर दिया कुछ मरीजों को आगे पर्दे में कमी पाई गई उसके लिए ऋषिकेश एम्स में डॉक्टर के द्वारा रेफर कर दिया गया धूल भरी आंधी के कारण आंख में एलर्जी ना हो इसके लिए एम्स की ओर से चश्मा दिए गए दवाई शाखा सदस्य विभा ने दी 30लोगो को नजर के चश्मे भी शाखा की ओर से दिए जाएंगे मृत्यु के पश्चात करें नेत्रदान की जागरूकता पर भी जोर दिया गया उपस्थित सदस्य नूतन अंजू गुप्ता नेत्र जाॅच शिविर का आयोजन नेत्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल के सहयोग से किया गया ऋषिकेश एआईआईएमएस डॉक्टर प्रियंका नरूला सीनियर रेजिडेंस आई बैंक प्रबंधक महिपाल चौहान तथा ऑप्टोमेटिक ट्यूटर शौर्य कुमार के द्वारा यह कार्य किया।
