*सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास व पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर ढालवाला के शिक्षकों के बीच हुआ क्रिकेट मैच*
देव भूमि जे के न्यूज, ऋषिकेश -श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास व पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर ढालवाला के मध्य शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 116 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें पंकज मिश्रा ने 30,योगेश ने 23, व राजेश बडोला ने 18 रनों का योगदान दिया। ढालवाला की तरफ से चमोली ने 3 व राजेश ने 2विकेट लिए।
जवाब में ढालवाला की पूरी टीम 11ओवर में 74रन बनाकर आउट हो गई जिसमें पंकज,अनिल,राजेश बडोला ने 2-2 व विनय व वीरेंद्र ने 1- 1विकेट लिए।इस अवसर पर रविंद्र परमार ,राजू शर्मा,राजेश शर्मा,सुजल उपस्थित रहें।
