उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-नगर निगम ने चलाया वृहद सफाई अभियान-लगभग 2.5 टन कूडा किया एकत्रित*


देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) – ऋषिकेशः आज दिनांक 09 जनवरी 2026 को नगर आयुक्त द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में गुमानीवाला, आई०डी०पी०एल० गोल चक्कर, देहरादून रोड, आई०एस०बी०टी० रोड, त्रिवेणी घाट, आस्था पथ, शान्ति नगर, बाल्मिकी नगर, एम्स रोड, लक्ष्मण झूला रोड, चन्द्रेश्वर नगर, मेन बाजार, मायाकुण्ड, पुराना रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, गीता नगर, बापूग्राम आदि स्थानों पर बृहद सफाई अभियान चलाकर लगभग 2.5 टन कूडा एकत्रित कर उक्त स्थलों को साफ कराया गया। साथ ही आमजन से कूड़े का पृथक्करण, कूड़ा फेंकते समय नीले और हरे डस्टबिन का प्रयोग, गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही निगम की कूड़ा गाड़ियों को देने की अपील करने के साथ ही डोर-टु-डोर कम्पनी को निर्देशित किया गया कि 100 प्रतिशत घरों से कूडा उठान सुनिश्चत करें। स्थानीय जनता को निर्देशित किया गया कि पॉलीथीन, पन्नी आदि को न जलाऐं। खाली प्लाटों पर कूडा न डालें यदि कोई खाली प्लाटों पर कूडा फैकता है तो सम्बन्धित प्लाट स्वामी का चालान किया जायेगा, प्लाट स्वामी न मिलने की दशा में लावारिस सम्पत्ति का बोर्ड लगया जायेगा, सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने, शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह बंद करने, खरीदारी के लिए कपड़े या जूट के थैलों का उपयोग करने, दीवारों और सड़कों की सुंदरता बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने तथा कूडा नगर निगम की ‘डोर-टू-डोर’ कूड़ा संग्रहण गाड़ियों को दिये जाने का अनुरोध किया गया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *