उत्तराखंड

*ब्रेकिंग न्यूज़- अंकिता भण्डारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर का ऐलान-अगर कोई वाकई दोषी होगा तो वह बचेगा नहीं:बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा*

डेस्क- अंकिता भण्डारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर का ऐलान,`हम हर जांच के लिए तैयार है।किया वादा,`FSL रिपोर्ट के बाद अगर कोई वाकई दोषी होगा तो वह बचेगा नहीं:बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा-माता-पिता की भावनाओं के मुताबिक होगा फैसला’:बोले,`कोहरा-धुंध छंटेगा,बादल हटेंगे-सूरज निकलेगा’:सवाल उठाया। आडियो के आधार पर इतना बड़ा बवंडर क्यों?देहरादून के बजाए दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों?
सियासी जमीन तलाशने के लिए कुछ लोग खराब कर रहे माहौल।

पेपर मामले में भी ऐसा ही आडियो वायरल किया गया था।

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में अंकिता भण्डारी मर्डर केस मामले में पत्रकारों से मुखातिब हुए और बड़ी जीदारी से सवालों के जवाब देते हुए वादा किया,`बेटी (अंकिता भंडारी) को इंसाफ जरूर मिलेगा। सरकार हर किस्म की जांच के लिए तैयार है। FSL रिपोर्ट के बाद कोई भी अगर दोषी मिलता है तो वह बख्शा नहीं जाएगा’। इस मसले में आंतरिक सियासत पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी (BJP) में उनके खिलाफ साजिश सरीखा कुछ नहीं है। थोड़ा बहुत हर पार्टी में होता रहता है। इसमें विशेष कुछ नहीं। सियासी जमीन तलाश रहे लोग (विपक्ष) बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे। उनको यकीन है कि जल्द ही ये `कोहरा-धुंध छंटेंगे,बादल हटेंगे-सूरज निकलेगा’।
PC में BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे

देहरादून मिडिया सेंटर में मुख्यमंत्री आए तो सरकार की विकास योजनाओं पर जानकारी देने के लिए थे, लेकिन कुछ देर बाद ही ही पत्रकारों ने सवालों का रुख पूरी तरह अंकिता भण्डारी मामले की ओर मोड़ दिया। PSD भी मानो पूरी सोच और तैयारी के साथ आए थे। उनको देख के लगा कि उनको एहसास था कि सवाल क्या होंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा भी कि वह सारे सवालों के जवाब देने के लिए आए हैं। ये मत कहना कि मैंने जवाब नहीं दिए। जितना कड़वा सवाल पूछना हो पूछ लें लेकिन पूछे अच्छे से। सभी के सवालों के जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि अंकिता मामले में आज जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनके सारे जवाब उच्च न्यायालय में जमा किए जा चुके हैं। कुछ भी छिपाया नहीं जा रहा है। SIT की रिपोर्ट पर निचली अदालत के साथ ही HC-SC ने भी संतोष प्रकट किया है। मैं फिर भी मरहूम अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा। वे जो भी अपनी बेटी के लिए चाहते होंगे, उसके अनुरूप कदम उठाएंगे।

पूर्व BJP MLA सुरेश राठौड़ और आए दिन फेसबुक पर लाईव करने और सनसनीखेज Audio जारी कर अंकिता मामले में BJP और सरकार के लिए सिर दर्द पैदा कर रही तथा FIR के बाद गायब उर्मिला सनावर को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने पर PSD ने कहा कि पुलिस उनको शिद्दत से तलाश कर रही। उनके घर जा के नोटिस लगा रही। ये कहना ठीक नहीं कि उनको गिरफ्तार करने में हीला हवाली कर रही। आपके (सवाल पूछने वाले रिपोर्टर)पास जानकारी हैं तो प्लीज मदद करिए।

मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि घटना के वक्त वही मुख्यमंत्री थे। जैसे ही अंकिता की हत्या की जानकारी उनको मिली, फौरन ही पुलिस कार्रवाई की गई। 3 आरोपी तत्काल गिरफ्तार किए गए। महिला IPS P रेणुका देवी की अगुवाई में SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया। रेणुका अभी Deputation पर CBI चली गई हैं। मजबूत पैरवी के बूते पुलिस तीनों आरोपियों को उम्र कैद की सजा कराने में सफल रही। जो बहुत बड़ी सजा है। वे आज तक जमानत भी नहीं करा पाए हैं।

उन्होंने कहा कि अब कुछ वायरल आडियो इस मामले में सामने आए हैं। हम नहीं चाहते हैं कि कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। Audio Recording में तो ये भी कहा जा रहा है कि वह BJP के प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वह कभी किसी का नाम ले रहे और कभी किसी का। कभी हत्या और कभी आत्म हत्या की बात Recording में है। अगर उनकी (सुरेश-उर्मिला) बातों में सत्यता है तो वे भाग क्यों रहे? सामने क्यों नहीं आ रहे?

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के भी पास कोई सुबूत है तो दें,कोई नहीं बख्शा जाएगा। ये भी ध्यान में देना होगा कि जो गिरफ्तार हुए हैं, कोई और भी उनके साथ होता तो उसका नाम भी जरूर वे लेते। उन्होंने साथ बैठे BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि किसी मामले में ये अगर आरोपी होंगे और जेल ये (प्रादेश महामंत्री और प्रभारी) चले जाते हैं तो क्या वे इनका (MB) नाम नहीं लेंगे? जन भावनाओं के मुताबिक कदम उठाने और विरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिना FSL (फोरेंसिक जांच) के किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। अगर आपका (Reporter को इंगित करते हुए) ही नाम आ जाएगा तो क्या होगा?

CM PSD ने इस पूरे मामले में सियासत के छिपे होने के सवाल पर कहा कि आपको खुद नहीं लगता कि इसमें कोई साजिश है। कोई मोबाइल बंद कर के ले जाए। एक Audio Release किया जाता है। पत्रकार वार्ता भी देहरादून नहीं होती है। दिल्ली में की जाती है। प्रभारी (दुष्यंत गौतम) की Social Media खंगाले। पुलिस ने उनका Social Media (FB) देख के Verify कर लिया है। उस महीने 10 से 20 तारीख तक वह उत्तराखंड आए ही नहीं। जांच इसी लिए हो रही कि सुरेश राठौड़ ने ऐसा क्यों कहा। उनसे भी निवेदन है कि वह आएं और जांच में सहयोग करें। वह जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भीतर इस बाबत सियासत के सवाल पर कहा कि वह 4 साल से अधिक से इस दायित्व (CM कुर्सी) पर हैं। सभी के सहयोग से, High Command-Seniors-कार्यकर्ताओं से मिल के कार्य कर रहा हूँ। थोड़ा-बहुत हर पार्टी में चलता रहता है। इसमें BJP के भीतर की सियासत जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने Paper Leak केस का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने Students की भावनाओं के मुताबिक कठोर कार्रवाई की। पेपर रद्द कर दिया। Audio रिकॉर्डिंग के जरिये बार-बार हार रहे लोग (विपक्ष की तरफ इशारा) सियासत कर रहे हैं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *