उत्तराखंडऋषिकेश

*श्री गंगा सभा ऋषिकेश को निगम ने थमाया नोटिस*

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 5 जनवरी 2026-
ऋषिकेश नगर निगम द्वारा श्री गंगा महासभा को दी गई नोटिस- नोटिस के माध्यम से नगर निगम ने श्रीगंगा महासभा को लिखा कि कृपया अवगत कराना है कि इस कार्यालय के पत्र संख्या 4005 दिनांक 11.12.2025 को जारी नोटिस के कम में आपके द्वारा दिनांक 20,12,2025 को दिये गये प्रति उत्तर के कम में स्पष्ट किया गया है कि आपकी संस्था श्री गंगा सभा ऋषिकेश का वर्तमान में कोई रजिस्ट्रेशन नही है जैसा कि शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 28.01.2021 के बाद आपके द्वारा उक्त संस्था का नवीनीकरण नही किया गया है, जिस कारण आपकी संस्था ने अपना वैधानिक अधिकार खो दिया है जिस कारण आपकी संस्था का वर्तमान में कोई वैधानिक अस्थित्व नही है। बिना किसी पंजीकरण के आपके द्वारा संस्था के नाम से आयकर विवरणी व ऑडिट बैलस सीट व आय-व्यय का ब्यौरा आयकर कार्यालय में जमा कराने का उल्लेख किया है उक्त विवरण आपके द्वारा किस संस्था/नाम से दाखिल किये गये हैं स्पष्ट नही है। संलग्न अभिलेखों के अनुसार आपके द्वारा उक्त कार्य श्री गंगा सभा के नाम से ही किया जाना प्रतीत होता है। पंजीकरण के बिना कार्य विधिक रूप से सही प्रतीत नही होता है। आपके द्वारा अपने जवाब में उल्लेख किया है कि त्रिवेणी घाट की साफ सफाई व्यवस्था अनवरत रूप सें आपके द्वारा किया जा रहा है जो वास्तविक तथ्यों के विपरीत है। घाट की साफ सफाई का व्यय पूर्व में नमामी गंगे एवं वर्तमान में नगर निगम के द्वारा लगभग 9 लाख की धनराशि अपने स्तर से प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है। आपकी संस्था का विधिवत पंजीकरण न होने के कारण आपकी संस्था वर्तमान में असतित्व में नही है। संस्था के असतित्व में न होने के कारण नगर निगम अधिवेशन दिनांक 3.01.2026 को सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव के कम में तत्काल प्रभाव से नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा आपको दी गयी अनुमति निरस्त किये जाने का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया गया हैl

अतः नगर निगम अधिवेशन दिनांक 03.01.2026 को पारित प्रस्ताव के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप एक सप्ताह के अन्दर आपको हस्तान्तरित सम्पूर्ण घाट सम्पत्ति जिस रूप में दी गयी उसी स्वरूप में नगर निगम ऋषिकेश को हस्तान्तरण करना सुनिश्चित करें तथा आपके द्वारा त्रिवेणी घाट पर संचालित समस्त कार्यक्रम आरती व्यवस्था आदि इस पत्र के प्राप्ति की तिथि से दो सप्ताह तक जब तक कि नगर निगम द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थायें न की जाये पूर्व की भाँति पूरे विधि विधानों के अनुरूप नगर निगम ऋषिकेश के निर्देशन में सम्पन्न की जायेगी।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *