*ऋषिकेश-आबकारी विभाग ने स्कूटी सवार से बरामद किया अग्रेंजी शराब का जखीरा-एक गिरफ्तार*
देवभूमि जे के न्यूज़-
अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग जनपदीय प्रवर्तन देहरादून एवं ऋषिकेश टीम द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के निर्देशन में आज दिनांक 20.12.2025 को एक दुपहिया वाहन स्कूटी संख्या Uk 07 fA 5417.से अवैध शराब परिवहन करते पाव वाला सोडा सरोली के पास अभियुक्त कुलदीप पुत्र अमर सिंह निवासी राजपुर रोड जाखन थाना राजपुर जिला देहरादून को 48 पव्वे मैकडॉवेल’स नंबर वन व्हिस्की व 48 ,पव्वे मैकडॉवेल’नंबर वन रम कुल 96 पव्वे अग्रेंजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

