*ढालवाला निवासी प्रणय पान्थरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उतराखण्ड सहित देश का बढाया मान*
देवभूमि जे के न्यूज़ (जय कुमार तिवारी) –
रूस में आयोजित प्रतिष्ठित वर्ल्ड बिल्डिंग कंपिटीशन में देश का नाम रोशन करते हुए ढालवाला निवासी प्रसिद्ध बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी संतोष पान्थरी के सुपुत्र प्रणय पान्थरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।
रूस में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेल्ड एडिटिंग एवं कंबाइंड स्किल्स इवेंट में प्रणय पान्थरी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, लगन और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए कुल 120 कैटेगरी के कठिन मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। प्रतियोगिता में प्रणय पान्थरी ने न सिर्फ अपने मजबूत प्रदर्शन से जजों को प्रभावित किया, बल्कि देश का तिरंगा लहराते हुए विश्व मंच पर अपनी क्षमता साबित की।
मेडल जीतकर स्वदेश लौटने पर जब प्रणय पान्थरी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां स्थानीय लोगों, परिजनों और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, जयघोष और फूलमालाओं के साथ किए गए इस स्वागत से पूरा माहौल देशभक्ति और गर्व की भावना से भर गया।
इसके बाद जब वे अपने निवास स्थान ढालवाला पहुंचे तो वहां भी लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रणय पान्थरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को देते हुए कहा कि—
“यह उपलब्धि मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। मुझे खुशी है कि मैं अपने देश और उत्तराखंड का नाम रोशन कर पाया।”उन्होंने आगे कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास की ओर प्रेरित होना चाहिए, क्योंकि यही भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि धामी सरकार कौशल विकास के इस क्षेत्र में और अधिक अवसर उपलब्ध करवाएगी, जिससे प्रदेश के युवा वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।स्थानीय लोगों और व्यावसायिक समुदाय ने प्रणय पान्थरी की इस उपलब्धि को इलाके के लिए गौरव का क्षण बताया और उम्मीद जताई कि उनकी सफलता से प्रेरित होकर कई युवा तकनीकी प्रशिक्षण लेकर नए मुकाम हासिल करेंगे।
