*कॉमर्स विषय में नरेन्द्र खुराना की ख्याति दूर-दूर तक : गोपाल भटनागर*
देवभूमि जे के न्यूज़-
ऋषिकेश। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, साहित्य-लेखन में सक्रियता और पत्रकारिता में विशिष्ट पहचान रखने वाले वरिष्ठ कॉमर्स अध्यापक नरेन्द्र खुराना को एक और सम्मान से अलंकृत किया गया है। यह उनका 116वाँ सम्मान है, जो उनके निरंतर, निःस्वार्थ और बहुआयामी कार्यों की सशक्त उपलब्धि को दर्शाता है।
यह सम्मान अपना परिवार संस्था की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट, संरक्षक अनिल कुकरेती, प्रभारी गोपाल भटनागर एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
नरेन्द्र खुराना अनेक सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से निःशुल्क मीडिया प्रभारी के रूप में जुड़े हुए हैं। वे संस्थाओं की गतिविधियों को समाज के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के साथ-साथ शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों को निरंतर गति देने का कार्य कर रहे हैं।
कॉमर्स विषय के अध्यापक के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों को केवल विषयगत ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन-मूल्य, अनुशासन और सकारात्मक सोच का भी संस्कार दिया है। साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उनकी रचनाएँ सामाजिक चेतना, शिक्षा और संस्कृति को प्रतिबिंबित करती हैं, वहीं पत्रकारिता के माध्यम से वे जनहित के मुद्दों को निरंतर उजागर करते रहे हैं।
सम्मान समारोह में अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि नरेन्द्र खुराना का कार्य समर्पण, सेवा और सादगी का उत्कृष्ट उदाहरण है। शिक्षा, साहित्य और मीडिया के संगम से उन्होंने समाज में एक सकारात्मक प्रभाव स्थापित किया है। यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि शिक्षा और रचनात्मक पत्रकारिता के मूल्यों को भी रेखांकित करता है।
समारोह में डॉ. हरिओम प्रसाद, अनिता वशिष्ठ, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, भावना सिंधी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
