*सुरेंद्र कुमार सिंघल, कपिल अरोड़ा, सुदेश पाहवा के नेत्रों से छ: जिंदगियां होगी रोशन*
देवभूमि जे के न्यूज़- जय कुमार तिवारी-
नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश द्वारा प्रारंभ किये गए नेत्र दान के मिशन से समाज में जागरूकता आ रही है, परिजन अपने स्वजन की मृत्यु के बाद स्वयं सम्पर्क कर रहे है,साथ ही आई बैंक की रेसक्यु टीम की तत्परता से समय पर पहुंचने पर नेत्रदान सफल हो रहे हैं!
नेत्रदान कार्यकर्ता एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष लायन गोपाल नारंग ने बताया कि गत बुधवार गीता नगर निवासी 90 वर्षीय सुरेंद्र कुमार सिंघल के निधन पर उनके पुत्र अभय सिंघल ने अपने भ्राता अजय सिंघल व बहन अलका सिंघल से शिष्टाचार के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्तकर नेत्रदान हेतु श्री नारंग को सूचित किया,जिनके आग्रह पर
ऋषिकेश आई बैंक की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डा अन्नू,पवन व आलोक ने पार्थिव शरीर से कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
नेत्रदान की कडी मे आलोक अरोड़ा व तुषार गाबा की सूचना पर रवि बिहार कॉलोनी हरिद्वार निवासी कपिल अरोड़ा की 78 वर्षीय माता सुदेश अरोड़ा का नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया
नेत्रदान की श्रृंखला में मनोज पाहवा एवं एडवोकेट भारत तनेजा( गोल्डी ) द्वारा नेत्रदान हेतु प्रेरित करने पर गुरबख्श बिहार निवासी सुदेश पाहवा के परिजनों द्वारा नेत्रदान कराए गए। नेतदान के पुनीत कार्य पर अशोक गुप्ता, प्रदीप गोयल,अनिल ककड, अजय गुप्ता, विमल गर्ग, मनमोहन भोला,अनिल अरोड़ा,अनिल झाम,महिपाल चौहान ने परिजनों कोसाधुवाद दिया। रामशरण चावला द्वारा प्रारंभ किए गए मिशन के 426 नेत्रदान साथ साथ 4 देहदान के प्रयास सफल हो चुके हैं और नेत्रदान का पुनीत कार्य अविरल चलता रहेगा
