*बंदरों के काटने की घटना को देखते हुए नगर निगम ऋषिकेश ने लिया संज्ञान -अब तक 34 बंदरों को पकडा़*
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-
नगर निगम ऋषिकेश में बंदरों के द्वारा किया जा रहा उत्पाद एवं लोगों को काटने की घटना को देखते हुए नगर निगम ऋषिकेश के बोर्ड बैठक में बंदरो को पकड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था जिसके क्रम में नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के निर्देशन में शहर के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में दिनांक 8 11 2025 से पिंजरा एवं जाल लगाकर बंदरों को पकड़ने के उपरांत उनको चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर वन विभाग को भेजा जा रहा है ।अभी तक मथुरा से आयी बंदरों को पकड़ने की एक्सपर्ट टीम के माध्यम से बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर क्षेत्र में यह कार्य नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम ऋषिकेश के गुमानी वाला, मालवीय नगर,अमित ग्राम,नंदू फॉर्म,मिश्रा फॉर्म पुराना रेलवे स्टेशन, गंगानगर आदि क्षेत्र से अभी तक कुल 34 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेजे जा चुके हैं। चलाए जा रहे अभियान से लोगों को काफी राहत मिली है। आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम में वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमित नेगी नगर निगम ऋषिकेश को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
