उत्तराखंड

*ब्रेकिंग न्यूज़-ऋषिकेश में खुला ‘कैशिफाई’ स्टोर- आधी कीमत में मिलेंगे मोबाइल एवं लैपटॉप*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश, 5 नवंबर। तीर्थनगरी के युवाओं के लिए खुशखबरी! अब एप्पल, आईफोन, लैपटॉप और स्मार्ट वॉच जैसे ब्रांडेड गैजेट्स खरीदना आसान हो गया है। बुधवार को देहरादून रोड स्थित कैशिफाई स्टोर के शुभारंभ के साथ ही ऋषिकेशवासियों को यह सुविधा मिलने लगी है। इस स्टोर में ग्राहक नए जैसे सेकंड हैंड मोबाइल आधी कीमत पर खरीद सकते हैं और अपने पुराने मोबाइल को भी उचित दाम पर बेच सकते हैं।
स्टोर का विधिवत् उद्घाटन समाजसेवी विकास थपलियाल के द्वारा किया गया।

उद्घाटन के मौके पर थपलियाल ने कहा कि आज के युवाओं का सपना ब्रांडेड मोबाइल रखने का होता है, जिसे अब कैशिफाई स्टोर साकार करेगा।
स्टोर के सीनियर मैनेजर संदीप थपलियाल ने बताया कि कैशिफाई में एप्पल, आईफोन, लैपटॉप और एप्पल वॉच जैसी वस्तुएं बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। वहीं, स्टोर मैनेजर गौरव चौहान ने कहा कि ग्राहक यहां सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने पर 1 साल की वारंटी भी पाएंगे, जिससे उन्हें नई डिवाइस जैसी भरोसेमंद क्वालिटी मिलेगी।
स्टोर में मोबाइल और लैपटॉप की सर्विस सेंटर सुविधा भी उपलब्ध है। ग्राहक अपने पुराने मोबाइल को यहां बेचकर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
कैशिफाई के सीनियर प्रतिनिधि ने बताया कि देशभर में कंपनी के करीब 200 से अधिक स्टोर संचालित हैं, जो ग्राहकों को विश्वसनीय सेवा और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध करा रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर स्टोर के ब्रांड प्रमोटर ऋषभ प्रजापति, टेक्नीशियन चेतन शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *