उत्तराखंड

*ओंकारानंद इंस्टिट्यूट में संपन्न हुआ वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून का दो-दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-
वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के तत्वावधान में दो-दिवसीय इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट (बालक एवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (ओआईएमटी) ऋषिकेश में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल श्री डी.बी.एस. रावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। टूर्नामेंट में बालिका वर्ग की 6 टीमों तथा बालक वर्ग की 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागी टीमें कुमाऊँ, पौड़ी, देहरादून, ऋषिकेश तथा रुड़की क्षेत्र से थीं।
बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में जी.बी.पी.आई.टी. कॉलेज, पौड़ी ने डब्ल्यू.आई.टी. देहरादून को 10–08 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग के फाइनल में बिरला कॉलेज, भीमताल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जी.आर.डी. देहरादून को 25–12 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीती।
पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी अनिल बडोला, वहीद अहमद, सनिल रावत, विकास चौहान सहित ओआईएमटी के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन ओआईएमटी के स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री सनिल रावत द्वारा किया गया।

देवभूमि जे के न्यूज़-

ओंकारानंद इंस्टिट्यूट में बीबीए विभाग की फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन।
ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) में बीबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्राची शर्मा एवं श्री मुकेश रणाकोटी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के बीच आपसी समन्वय और मैत्रीभाव को बढ़ावा मिलता है तथा वे एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जान पाते हैं।

इसके पश्चात छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गढ़वाली नृत्य, सिंगिंग, ग्रुप डांस तथा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए विभिन्न मनोरंजक टास्क आयोजित किए गए। इन टास्क में विशेष रूप से लड़कों द्वारा साड़ी पहनकर नृत्य, टंग ट्विस्टर और डम्ब शराज जैसे खेल आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने एक साथ विभिन्न गीतों पर नृत्य कर समूचे माहौल को आनंदमय बना दिया। इस अवसर पर Mr. Fresher Amit negi तथा Ms. Fresher Tanisha के रूप में चयन किया गया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *