उत्तराखंड

*वन हेल्थ थीम पर जागरूकता रैली आयोजित*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, 4-November-2025डोईवाला- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट की ओर से वन हेल्थ जागरूकता रैली निकाली। इसमें एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बुधवार को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने आईपीएसएम और आईसीएमआर की संयुक्त पहल पर वन हेल्थ के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। रैली में एमबीबीएस, नर्सिंग व आईएमक्यू गर्ल्स स्कूल तेलीवाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शूगर मिल से शुरू हुयी रैली सीएचसी डोईवाला पर जाकर समाप्त हुयी। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर लोगों तक संदेश पहुंचाया। डॉ. शैली व्यास, डॉ. नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को वन हेल्थ विषय की जानकारी दी। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण के परस्पर स्वास्थ्य संबंधों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है। वन हेल्थ मिशन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो मनुष्यों, पशुओं और पर्यावरण के स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कार्य करता है। इस अवसर पर डॉ मितिशा रूस्तगी, डॉ. पूजा पाण्डे, वार्ड सदस्य सुरेन्द्र लोधी, फरजाना अंसारी उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *