उत्तराखंड

*ओमकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस संकाय में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-03-नवबर २०२5 को ओमकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस संकाय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संसथान के निर्देशक डॉ. विकास गैरोला, प्रमोद कुमार उनियाल , प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल एवं विभागाध्यक्ष अनिल रणाकोटी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
ततपश्चात सरस्वती वंदना के उपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नवागंतुक विद्यार्थियों का
स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एकल गायन, समूह गायन , एकल नृत्य , समूह नृत्य व आंचलिक एक्ट प्रस्तुत किये
गए | जिसमे अंशिका चंचल के पंजाबी नृत्य को भरपूर सरहाना मिली व अनिरुद्ध पैन्यूली मिस्टर फ्रेशर, नैंसी मिस
फ्रेशर, आयुष गुलियाल मिस्टर एलिगेंट एवं मिस चार्मिंग प्रियंका सैनी रहे |
संस्थान के निर्देशक ने नवागंतुकों का स्वागत करते हुए संसथान की उपलब्धियों की जानकारी देते विद्यार्थियों को
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की | प्रमोद उनियाल ने विद्यर्थियों को शिक्षा के साथ साथ तकनिकी क्षेत्र में
अग्रणीय भुमिकाओं के लिए प्रेरित किया |
संकाय के अध्यक्ष ने नए विद्यर्थियों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के भविष्य व उदीयमान क्षेत्रों से अवगत कराते हुए
उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की|
इस अवसर पर विभाग के डॉ. प्रदीप पोखरियाल ,डॉ. सुदीप सारस्वत , श्रीमती नुपुर बिजल्वान ,मिस्टर स्पर्श कुमार
, सुश्री चन्द्रिका जोशी , श्रीमती प्रियंका जोशी, श्री शुभम कुमार , तनुज पंवार आदि उपस्थित रहे |

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *