उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश-गीता नगर में गूँज का संग्रह शिविर लगाया*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-

आज गीता नगर में गूँज का संग्रह शिविर लगाया गया l गीतानगर और आसपास के क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। तीन लोड गाड़ी भरकर सामान एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मधु गर्ग एवं पूनम विरमानी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के कैंप लगाकर हम गूंज संस्था के माध्यम से लोगों के घरों के पुराने सामानों कपड़ों को एकत्रित करके जरूरतमंदों में लगातार पहुंचने का काम कर रहे हैं। भविष्य में हमारी यह योजना लागू रहेगी और समाज में जरूरतमंदों के लिए हम विभिन्न जगहों से समय-समय पर सामानों को इकट्ठा करके जरूरतमंदों को पहुंचाते रहेंगे । हम जहां भी कैंप लगाते हैं शहर के लोगों का जो सहयोग मिलता है उसके लिए हमारे पास शब्द नहीं है। लोगों का सहयोग, प्रेम हमें इस कार्य को करने की प्रेरणा देती है।

इस कैंप में गीता नगर के पार्षद दिनेश रावत, श्रीमती पूनम वीरमानी, दीपक गुप्ता, प्रमोद कुमार, किरण त्यागी, प्रदीप गुप्ता, सलोनी, बब्लु,आरति का असीम सहयोग रहा
पूरे कार्यक्रम का संयोजन श्रीमति मधु गर्ग का रहा।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *