उत्तराखंड

*ऋषिकेश- कुम्हार वाडा़ निवासी 25 वर्षीय अभिषेक का कार दुर्घटना में दुखद मौत*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश 22 अक्टूबर। देहरादून रोड पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सात मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद और पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

फाइल फोटो- अभिषेक।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन के एयरबैग भी खुल गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र राजकुमार, निवासी आदर्श ग्राम, कुम्हार वाड़ा के रूप में हुई है। वहीं, दोनों घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लाया गया जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घायलों के पहचान की प्रक्रिया जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों घायल ऋषिकेश के ही हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से वाहन को हटवाया और यातायात बहाल कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

👉 पुलिस ने अपील की है कि त्योहारों के मौसम में लोग सावधानी से वाहन चलाएं और गति सीमा का पालन करें।

कार हादसे की देखें वीडियो-

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *