उत्तराखंड

*आज आपका राशिफल एवं प्रेरक प्रसंग-साधु और आनन्द*


🌤️दिनांक- 22 अक्टूबर🌤️दिन- बुधवार।

🌤️विक्रम संवत 2082🌤️शक संवत-1947

🌤️अयन- दक्षिणायन🌤️ऋतु- शरद ॠतु।

🌤️मास- कार्तिक।🌤️पक्ष- शुक्ल।

🌤️तिथि- प्रतिपदा रात्रि 08:16 तक, तत्पश्चात द्वितीया।

🌤️नक्षत्र- स्वाती 23 अक्टूबर रात्रि 01:52 तक तत्पश्चात विशाखा।

🌤️योग- प्रीति 23 अक्टूबर प्रातः 04:06 बजे तक, तत्पश्चात आयुष्मान।

🌤️राहुकाल- दोपहर 12:23 से दोपहर 01:49 तक।

🌤️सूर्योदय- 06:38🌤️सूर्यास्त- 06:07 बजे।

👉दिशाशूल- उत्तर दिशा मे।

🚩व्रत, त्योहार विवरण- कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), गुजराती नूतन वर्ष विक्रम संवत 2082 प्रारंभ। बलि प्रतिपदा, गोवर्धन पूजा, गौ क्रीडा, अन्नकूट।

💥विशेष- प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं, क्योकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्म वैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)।

🌷 भाई दूईज 🌷

➡️ 23 अक्टूबर, गुरुवार को भाई दूज है।

🙏🏻 भाईदूज के दिन भाई, बहन के घर का ही खाना खाए। ऐसा करने से भाई की आयु वृद्धि होती है। पहला कौर बहन के हाथ से खाएं। स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन जो बहन के हाथ से भोजन करता है, वह धन एवं उत्तम सम्पदा को प्राप्त होता है। अगर बहन न हो तो मुँहबोली बहन या मौसी, मामा की पुत्री को, जो बहन ही होती है, अगर वह भी न हो तो किसी गाय अथवा नदी को ही बहन बना ले और उसके पास भोजन करे। कहने का आश्रय यह कि यमद्वितीया को कभी भी अपने घर भोजन न करे।

आज के दिन बहन अपने भाई की 3 बार आरती जरूर उतारे।

आज के दिन बहन भाई को तथा भाई बहन को कोई न कोई उपहार जरूर दे। स्कंद पुराण के अनुसार, विशेषतः वस्त्र तथा आभूषण। आज के दिन भाई, बहन का यमुना जी में नहाना भी बहुत शुभ है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना जी में स्नान करने वाला पुरुष यमलोक का दर्शन नहीं करता।

➡ नारद पुराण के अनुसार,

🌷ऊर्ज्जशुक्लद्वितीयायां यमो यमुनया पुरा।।

भोजितः स्वगृहे तेन द्वितीयैषा यमाह्वया।।

पुष्टिप्रवर्द्धनं चात्र भगिन्या भोजनं गृहे।।

वस्त्रालंकारपूर्वं तु तस्मै देयमतः परम्।।

यस्यां तिथौ यमुनया यमराजदेवः संभोजितो निज करात्स्व सृसौहृदेन।।

तस्यां स्वसुः करतलादिह यो भुनक्ति प्राप्नोति रत्न धन धान्यमनुत्तमं सः ।।

👉🏻कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्वकाल में यमुना जी ने यमराज को अपने घर भोजन कराया था, इसलिए यह ‘यम द्वितीया’ कहलाती है। इसमें बहन के घर भोजन करना, पुष्टिवर्धक बताया गया है। अतः बहन को उस दिन वस्त्र और आभूषण देने चाहिए। उस तिथि को जो बहन के हाथ से इस लोक में भोजन करता है, वह सर्वोत्तम रत्न, धन और धान्य पाता है। 🙏🏻

🌷भाई की उम्र बढ़ानी है तो करें यमराज से प्रार्थना 🌷

सबसे पहले बहन-भाई दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें तथा सबको अर्घ्य दें। बहन भाई की आयु-वृद्धि के लिए यम की प्रतिमा का पूजन करें। प्रार्थना करें कि मार्कण्डेय, हनुमान, बलि, परशुराम, व्यास, विभीषण, कृपाचार्य तथा अश्वत्थामा इन आठ चिरंजीवियों की तरह मेरे भाई को भी चिरंजीवी कर दें।

🙏🏻 इसके बाद बहन भाई को भोजन कराती हैं। भोजन के बाद भाई को तिलक लगाती है। इसके बाद भाई यथाशक्ति बहन को भेंट देता है। जिसमें स्वर्ण,आभूषण, वस्त्र आदि प्रमुखता से दिए जाते हैं। लोगों में ऐसा विश्वास भी प्रचलित है कि इस दिन बहन अपने हाथ से भाई को भोजन कराए तो उसकी उम्र बढ़ती है और उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभ कामनाएं, बधाई और आशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान।

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा।

आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल

करियर: यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।

परिवार: पारिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

बिजनेस: नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

⚜️ आज का राशिफल ⚜️

मेष (Aries) : आज आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि वह आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। यदि आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो उससे भी आपको नुकसान होने की संभावना है। संतान के करियर पर आप पूरा ध्यान दें। परिवार के सदस्यों को खुश देखकर आपका मन काफी खुश रहेगा और आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी टेंशनों को कम करेगा।

वृषभ (Taurus) : आज अपने कामों पर ध्यान रहेगा। आपको उन्हे संयम से निपटाने की आवश्यकता है और जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और बॉस आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। सरकारी कामों में आप बिना सोचे समझे हाथ ना बढ़ाएं। आपकी किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिससे जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगे।

मिथुन (Gemini) : आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको ज़्यादा समाज सेवा के चक्कर में पढ़ने से बचना होगा। आस पड़ोस में आप लोगों की भावनाओं का सम्मान करें, इसलिए किसी से कोई विवादित बात ना बोले। आप किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आज आपकी माता-पिता से खूब पटेगी और उनकी सलाह पर आप चलेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

कर्क (Cancer) : आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। सामाजिक व राजनीतिक कामों में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी कुछ खास लोगों में से मुलाकात होगी। आपका यदि धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। किसी धार्मिक आयोजन में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप संतान को किसी मनचाहे कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं, जिससे उन्हें पढ़ने में समस्या आएगी। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा।

सिंह राशि (Leo) : आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी लोगों से खूब पटेगी और आप अपने कामों में भी बदलाव करेंगे, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वह किसी काम को आसानी से कर सकेंगे और आपके प्रमोशन की बात भी आगे बढ़ सकती है। आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहे। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

कन्या (Virgo) : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। मित्रों से आपकी खूब पटेगी आर्थिक योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आकर कोई डिसीजन नहीं लेना है। आप अपनी संतान को पढ़ाई लिखाई को लेकर कहीं बाहर भेज सकते हैं, लेकिन आप उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

तुला (Libra) : आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है, इसलिए आपको प्रॉपर्टी की खरीदारी करना भी बेहतर रहेगा। आप पार्टनरशिप का कोई काम शुरू करेंगे, तो उसमें भी आपको अच्छे बेनिफिट मिलेंगे। धन को लेकर कोई काम नहीं रुकेगा। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा, लेकिन आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाकर अपनी टेंशनों को खुद बढ़ाएंगे और आपके किसी बात से आज पिताजी आपसे नाराज हो सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio) : आज आपको किसी अजनबी पर भरोसा सोच समझकर करना होगा। जल्दबाजी में आप कोई काम फैसला ना ले और आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी मौज मस्ती की आदत आपकी टेंशनों को बढ़ा सकती है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर चलना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या का आपको समाधान मिल सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको अपने कामों में अच्छी सफलता हासिल होगी।

धनु (Sagittarius) : आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। जीवनसाथी से आपको तालमेल बनकर चलने की आवश्यकता है। आप किसी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आएं। घर परिवार में कुछ समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी, जिन्हें आप बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने की पूरी कोशिश करें। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद फिर मुलाकात करने आ सकता है।

मकर (Capricorn) : आज आपको अपने कुछ कामों को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी। संतान को मनचाही नौकरी न मिलने से आपका मन भी परेशान रहेगा। आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और उन पर कोई बड़ी जिम्मेदारी ना डालें। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें। सेहत में उतार चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। कोई पारिवारिक मामला आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है।

कुंभ ( Aquarius) : आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश में किसी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान, कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपनी शौक मौज की चीजों की खरीदारी पर अच्छा खासा खर्च करेंगे, लेकिन वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करें, क्योंकि कोई दुर्घटना हो सकती है।

मीन (Pisces) : आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको रुके हुए धन के मिलने की संभावना है और आपकी बिजनेस की योजनाएं जो लंबे समय से रुकी हुई थी, वह फिर से शुरू हो सकती है, जो आपको खुशी देंगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आज आपके बॉस से रिश्ते बेहतर रहेंगे और किसी लड़ाई झगड़े से आप दूरी बनाकर रखें।

*_🛕राम_राम 🚩_*

*★ साधु और आनन्द ★*

👉 एक साधु देश में यात्रा के लिए पैदल निकला हुआ था। एक बार रात हो जाने पर वह एक गाँव में आनंद नाम के व्यक्ति के दरवाजे पर रुका।
आनंद ने साधू की खूब सेवा की। दूसरे दिन आनंद ने बहुत सारे उपहार देकर साधू को विदा किया।

साधु ने आनंद के लिए प्रार्थना की – “भगवान करे तू दिनों दिन बढ़ता ही रहे।”

साधु की बात सुनकर आनंद हँस पड़ा और बोला – “अरे, महात्मा जी! जो है , यह भी नहीं रहने वाला ।” साधु आनंद की ओर देखता रह गया और वहाँ से चला गया।

दो वर्ष बाद साधू फिर आनंद के घर गया और देखा कि सारा वैभव समाप्त हो गया है। पता चला कि आनंद अब बगल के गाँव में एक जमींदार के यहाँ नौकरी करता है। साधु आनंद से मिलने गया।

आनंद ने अभाव में भी साधु का स्वागत किया । झोंपड़ी में फटी चटाई पर बिठाया । खाने के लिए सूखी रोटी दी । दूसरे दिन जाते समय साधु की आँखों में आँसू थे । साधु कहने लगा – “हे भगवान् ! ये तूने क्या किया ?”

आनंद पुन: हँस पड़ा और बोला – “महाराज आप क्यों दु:खी हो रहे हैं? महापुरुषों ने कहा है कि भगवान इन्सान को जिस हाल में रखे, इन्सान को उसका धन्यवाद करके खुश रहना चाहिए। समय सदा बदलता रहता है और सुनो ! यह भी नहीं रहने वाला।”

साधु मन ही मन सोचने लगा – “मैं तो केवल भेष से साधु हूँ । सच्चा साधु तो तू ही है, आनंद।”

कुछ वर्ष बाद साधु फिर यात्रा पर निकला और आनंद से मिला तो देखकर हैरान रह गया कि आनंद तो अब जमींदारों का जमींदार बन गया है। मालूम हुआ कि जिस जमींदार के यहाँ आनंद नौकरी करता था वह सन्तान विहीन था, मरते समय अपनी सारी जायदाद आनंद को दे गया।

साधु ने आनंद से कहा – “अच्छा हुआ, वो जमाना गुजर गया । भगवान् करे अब तू ऐसा ही बना रहे।”

यह सुनकर आनंद फिर हँस पड़ा और कहने लगा – “महाराज ! अभी भी आपकी नादानी बनी हुई है।”

साधु ने पूछा – “क्या यह भी नहीं रहने वाला ?”

आनंद ने उत्तर दिया – “हाँ! या तो यह चला जाएगा या फिर इसको अपना मानने वाला ही चला जाएगा । कुछ भी रहने वाला नहीं है और अगर शाश्वत कुछ है तो वह है परमात्मा और उस परमात्मा का अंश आत्मा।”

आनंद की बात को साधु ने गौर से सुना और चला गया।

साधु कई साल बाद फिर लौटता है तो देखता है कि आनंद का महल तो है किन्तू कबूतर उसमें गुटरगूं कर रहे हैं, और आनंद का देहांत हो गया है। बेटियाँ अपने-अपने घर चली गयीं, बूढ़ी पत्नी कोने में पड़ी है ।

कह रहा है आसमां यह समां कुछ भी नहीं।
रो रही हैं शबनमें, नौरंगे जहाँ कुछ भी नहीं।
जिनके महलों में हजारों रंग के जलते थे फानूस।
झाड़ उनके कब्र पर, बाकी निशां कुछ भी नहीं।

साधु कहता है – “अरे इन्सान! तू किस बात का अभिमान करता है ? क्यों इतराता है ? यहाँ कुछ भी टिकने वाला नहीं है, दु:ख या सुख कुछ भी सदा नहीं रहता। तू सोचता है पड़ोसी मुसीबत में है और मैं मौज में हूँ, लेकिन सुन, न मौज रहेगी और न ही मुसीबत। सदा तो उसको जानने वाला ही रहेगा। सच्चे इन्सान वे हैं, जो हर हाल में खुश रहते हैं। मिल गया माल तो उस माल में खुश रहते हैं, और हो गये बेहाल तो उस हाल में खुश रहते हैं।”

साधु कहने लगा – “धन्य है आनंद! तेरा सत्संग, और धन्य हैं तुम्हारे सतगुरु! मैं तो झूठा साधु हूँ, असली फकीरी तो तेरी जिन्दगी है। अब मैं तेरी तस्वीर देखना चाहता हूँ, कुछ फूल चढ़ाकर दुआ तो मांग लूं।”

साधु दूसरे कमरे में जाता है तो देखता है कि आनंद ने अपनी तस्वीर पर लिखवा रखा है – “आखिर में यह भी नहीं रहेगा ।”
चिंतन करें…………..
आखिर में कुछ भी नहीं रहेगा ?
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *