*ऋषिकेश- छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने लहराया जीत का परचम*
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश, 27 सितंबर। पं० ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
एम.कॉम. तृतीय सेमेस्टर के मयंक भट्ट ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर छात्र-छात्राओं के सिरमौर बने। उन्होंने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की मानसी सती को पराजित किया। मयंक भट्ट को 1082 मत प्राप्त हुए जबकि मानसी सती को 577 मत मिले।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. वी. के. गुप्ता ने औपचारिक रूप से चुनाव परिणाम घोषित किए।
चुनाव परिणाम किसे कितने मत मिले-
अध्यक्ष पद- मयंक भट्ट (एबीवीपी) – 1082 मत – निर्वाचित
मानसी सती (एनएसयूआई) – 577 मत
उपाध्यक्ष पद- आयुष तड़ियाल (बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर) – 1061 मत – निर्वाचित
रजनी (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, संगीत) – 586 मत
सचिव- अभिषेक कुमार त्रिशुलिया (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, राजनीति विज्ञान) – निर्विरोध निर्वाचित
सहसचिव- तानिया (एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर) – निर्वाचित
कोषाध्यक्ष- प्रतिमा मण्डल (एम.कॉम. प्रथम सेमेस्टर) – 1248 मत – निर्वाचित
नित्यानन्द रॉय (पी.जी.डी.वाई.एस. प्रथम सेमेस्टर) – 395 मत
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि- रोहित राम (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, शिक्षाशास्त्र) – 854 मत – निर्वाचित
नित्यानन्द रॉय (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) – 797 मत मिला।
जीत के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
देखें वीडियो-
