*प्रतापनगर पट्टी – उपली रमोली से अत्यंत दुखद समाचार दो युवकों की दर्दनाक मौत-, क्षेत्र में शोक की लहर*
देवभूमि जे के न्यूज़
पवनेश भट्ट
आधार कार्ड अपडेट करने गए थे उत्तरकाशी
प्रताप नगर ब्लॉक में नहीं मिल पाई सुविधा जिसके चलते हो गया बड़ा हादसा
प्रतापनगर पट्टी – उपली रमोली से अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ।
20 से 21 साल के ये नौजवान कल बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे बीच नहीं रह पाए । सूचना के मुताबिक पोखरी निवासी श्री अजय सिंह पोखरियाल जी के सुपुत्र विपिन एवं मुखमालगाँव निवासी श्री गोविंद सिंह राणा जी के सुपुत्र बालकृष्ण कल प्रतापनगर की ओर आधार अपडेट करवाने ब्लॉक मुख्यालय गए थे। वहाँ कार्य पूरा ना होने के कारण वो उत्तरकाशी की तरफ़ गए और सायं 7 से 7.30 बजे के क़रीब ओनालगाँव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही हमने उन्हें खो दिया। ।
कल का कड़वा सच यहां भी है की दोनों ही प्रताप नगर मुख्यालय में ब्लॉक में आधार कार्ड अपडेट करने गए थे लेकिन दोनों का कार्य नहीं हो पाया जिसके चलते उन्हें उत्तरकाशी जाना पड़ा और वहां से आते टाइम अंधेरा और देर हो गई इसके चलते ये हादसा हुआ। प्रताप नगर मुख्यालय में वैसे तो कोई भी काम पूरा नहीं होता है और जो काम होता भी है , कि प्रताप नगर मुख्यालय और लंबगांव CHC chond के बारे में जरूर सोचे कि वहां पर कार्य पूरे क्यों नहीं होते है, अगर कल प्रताप नगर मुख्यालय में काम हो जाता तो शायद यह घटना नहीं होती
जिला पंचायत सदस्य विजय रविंद्र पवार का कहना है कि यह सारी सुविधाएं ब्लॉक होनी चाहिए थी पर ब्लॉक में यह सारी सुविधाएं नहीं मिल पाई जिसके चलते उन्हें उत्तरकाशी जाना पड़ा और घटना हो गई घटना पुलिस प्रशासन को सभी वाहनों की चेकिंग हमेशा करनी चाहिए
खासकर नाबालिक गाड़ियां चला रहे हैं उनकी जरूर चेकिंग करें ताकि ऐसी घटनाएं क्षेत्र में नहीं होनी चाहिए क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बहुत ही दुखद पूर्ण है ।
ब्लॉक स्तर पर यह सारी सुविधाएं होनी चाहिए थी ।
पुलिस प्रशासन के लापरवाही भी सामने आई है चेकिंग के दौरान हमेशा नाबालिक को जरूर रोके और उनकी चेकिंग करें और ऐसा कुछ लगता है तो उनकी गाड़ियां जरूर सीज कर दें ,
ताकि आगे गाड़ी चलाने की कोशिश ना करें नाबालिक और उनके परिजनों तक जरुर सूचना दें नहीं तो वाहन को सींज कर दे ताकि ऐसी घटनाएं आगे ना हो इसमें पुलिस प्रशासन को जरूर कार्यवाही करनी चाहिए।
