*चंद्रेश्वर नगर- चंद्रभागा नदी के तेज बहाव में पति पत्नी पिंटू और लक्ष्मी बहे- खोजबीन जारी*
देवभूमि जेके न्यूज,ऋषिकेश जनपद देहरादून
चंद्रेश्वर नगर से दु:खद खबर आ रही है जहां चंद्रभागा नदी पार करते हुए पति और पत्नी चंद्रभागा नदी के तेज बहाव में बह गए जहां दोनों की खोजबीन जारी है! ऋषिकेश पुलिस से प्राप्त खबरों के अनुसार दिनांक 15/8/2025 को समय करीब 6:15 PM पर दो व्यक्ति पति-पत्नी क्रमशः पिंटू उम्र 26 वर्ष व श्रीमती लक्ष्मी उम्र 25 वर्ष हाल निवासी-गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश मायाकुंड के समीप चंद्रभागा नदी को पार करते हुये गंगा जी के तेज बहाव में बह गए जिनकी तलाश जल पुलिस, एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है, सर्च अभियान जारी है।
