*अपना रोटी बैंक के तत्वावधान में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 15 अगस्त 2025-
अपना रोटी बैंक के तत्वावधान में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भरत विहार कॉलोनी गली नंबर 2 के पार्क में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से गया झंडारोहण मुख्य अतिथि दीप शर्मा भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ऋषिकेश, डॉक्टर राजन राणा आई स्पेशलिस्ट, एवं गगनदीप सिंह बेदी, सदस्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य अतिथि गगनदीप सिंह बेदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पहचान तो बस ये है हम सब हिंदुस्तानी हैं! हम हर साल 15 अगस्त को हम आजादी का जश्न मनाते हैं। आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में बड़े उत्साह और गर्व के साथ आजादी का जश्न मनाया जाता है। आज का यह दिन हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था।
आज स्वतंत्रता दिवस के मधुर बेला पर आप सभी को हृदय की गहराइयों से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मंगल कामनाएं। हमारा देश इसी तरह दिन दूनी राज्य गुनी तरक्की करता रहे और वह दिन दूर नहीं जब भारत को विश्व गुरु पूरी दुनिया मानेगी।
इसके साथ ही अपना रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार जैन ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 15 अगस्त को, भारत 1947 में ब्रिटिश शासन से मिली आज़ादी के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस मनाता है । यह देश और विदेश में रहने वाले एक अरब से ज़्यादा लोगों के लिए गर्व, आत्मचिंतन और एकता का दिन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की महता को बताते हुए कहा कि बड़ी मुश्किल से मिली आजादी हमारे लिए बहुत मायने रखती है ।हमारे देश के अनेकों वीरों ने इस आजादी के लिए अपना बलिदान दिया था ,उन्हीं की बदौलत आज हम सब एकत्रित होकर के यहां पर स्वतंत्र रूप से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आप सभी को आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में अपना रोटी बैंक के संरक्षक एम सी त्यागी एवं सतेंद्र शर्मा ,उपाध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल, महामंत्री नागेंद्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष वी के गर्ग, हरिओम शर्मा मनदीप सिंह ठाकुर, ए पी भारद्वाज, एसपी कक्कड़ आर पी माथुर, राघव उपस्थित थे।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक संगठन ऋषिकेश संरक्षक के एस राणा , महामंत्री एसपी अग्रवाल,डॉक्टर हरीश ढींगरा, नरेश कुमार गर्ग, आलोक शर्मा अशोक कुमार शर्मा श्याम सिंह अटवारिया, कैलाश चंद्र जोशी, गणेशी लाल , चंदन सिंह पवार, एच एस असवाल, डॉ विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित, जैन समाज के महामंत्री श्री अरविंद कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, ऋषि पाल जी उपाध्याय एवं भारत विहार के काफी संख्या में निवासियों ने प्रतिभाग किया ।
अपना रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
अपना रोटी बैंक के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर महिलाओं में श्रीमती विमलेश त्यागी, रीता मिश्रा , शशि वाला , स्वाति जैन, नेहा जैन, अपर्णा शर्मा, कविता कक्कड़, सरोज चतुर्वेदी, प्रीति भारद्वाज मुख्य रूप से शामिल थीं।
