*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस*
देव भूमि जे के न्यूज,ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला एवं प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विश्वजीत शौकिंदा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान भारत माता और वीर शहीदों के अमर बलिदान को शत-शत नमन किया गया।
प्रबंधन समिति के सदस्य विश्वजीत शौकिंदा ने अपने उद्बोधन में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर रहने का आह्वान किया।
निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन्हीं के त्याग और संघर्ष के कारण आज हम तिरंगे के नीचे स्वतंत्र होकर एकत्रित हो सकते हैं। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुआ। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, कर्मचारियों और छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।
