ऋषिकेश

*ऋषिकेश -मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज-08.08.2025, ऋषिकेश

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा की गई घटना का विवरण-दि0 08.08.25 को थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 06.08.25 से दिनांक 07.08.2025 तक को मैं अपनी दुकान बैष्णवी टेलीकाँम नामक मोबाइल की दुकान पुरानी चुंगी ऋषिकेश को समय 20.30 बजे प्रतिदिन की भांति बन्द करके अपने घर चला गया था जब मै अगले दिन सुबह समय 07.00 बजे अपनी दुकान पर आया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर अज्ञात चोरो द्वारा सामान चोरी करके ले गये है । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 389/2025 धारा 305(a) /331(4)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी व घटना में चोरी गए माल की बरामदगी हेतु कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश को कड़े दिशा-निर्देश निर्गत किये गये जिनके आदेश अनुपालन में *कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं सीसीटीवी कैमरो को देखा गया एंव सर्विलॉन्स की तकनीकी सहायता से *दि0 08.08.25* को आस्था पथ पर सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट से लगभग 200 मी0 आगे से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01-राज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गली न0-20 मीरा नगर सीमा डेन्टल के पास थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष । 02-ललित कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी झुग्गी झोपडी गोविन्द नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष के पास काले रंग के पिटठू बैग को चैक करने पर बैग से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित सामान के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । ऋषिकेश पुलिस का चोरो की धर पकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा ।*

पूछताछ विवरण
***************
अभियुक्त गणो द्वारा पूछने पर बताया कि सर यह सारा सामान हम दोनो द्वारा दिनांक 06.08.2025 व 07.08.2025 को रात्रि के समय बैष्णवी टेलीकाँम नामक मोवाइल की दुकान पुरानी चुंगी ऋषिकेश मे बंद दुकान का ताला तोडकर चोरी की थी, जिसे हम आज बेचने के लिए जा रहे थे कि आपने पकड लिया। हम दोनो दोस्त है तथा हमारे पास कोई का नही है हम दोनो नशे के आदि है नशे की पूर्ति करने के लिए हम दोनो चोरी करते रहते है ।
*माल बरामदगी*
अभियुक्त गणो से काले रंग के पिटठू बैग के अन्दर से एक पास बुक , 06 की पैड मोवाइल फोन, 7 नेक बैन्ड, 2 इयर बड, तीन स्पीकर, 01 बाईक होल्डर , एक पारदर्शी प्लास्टिक डब्बे के अन्दर सैमसंग मोवाइल फोन काले रंग का, एक आधार कार्ड ।
********************
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01-राज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गली न0-20 मीरा नगर सीमा डेन्टल के पास थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष ।
02-ललित कष्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी झुग्गी झोपडी गोविन्द नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विनेश कुमार
2-का0 पुष्पेंद्र राणा
3-का0 मोहकम सिंह

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *