*मधुबन आश्रम में चार दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव ऑडिशन का आज से हुआ शुभारंभ*
देव भूमि जे के न्यूज –
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के संदर्भ में आज मधुबन आश्रम में चार दिवसीय श्री कृष्णउत्सव का ऑडिशन आरंभ हुए आज ऋषिकेश और आसपास के लगभग 30 स्कूलों के बच्चों ने गायन प्रतियोगिता में ऑडिशन दिये जिसमें जूनियर और सीनियर बच्चे शामिल हुए इसमें मुख्य रूप से एनडीएसNDS, एनजीए, डीसबीDSB विद्या निकेतन आवास विकास ,केंद्रीय विद्यालय मीरा नगर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ढालवाला, श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज, हैप्पी होम्स , near रायवाला से एसडीएस स्कूल के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए आज के ऑडिशन के जज डीपीएस स्कूल भी हरिद्वार से श्री अक्षय कुमार जी एवं डॉक्टर गंगा प्रिया ने बच्चों का ऑडिशन लिया आज के कार्यक्रम में उद्घाटन आश्रम के वरिष्ठ भक्त व चंडीगढ़ दिल्ली रथ यात्रा के संरक्षक श्री किरण ज॑ड जी मधुवन आश्रम के अध्यक्ष श्री परमानंद दास जी महाराज अजीत दास प्रभु जी ने संयुक्त रूप से किया और इस सम्बन्ध में महाराज जी ने कहा कि सभी बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान होना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सके उनकी भक्ति कर सके इसमें मुख्य रूप से मुकुल शर्मा, राजकिशोर, सुलभ अवस्थी अंकित, सोनू पोखरियाल, सुजाता भट्ट, आयुषी पवार शामिल हुए
प्रबंधक हर्ष कौशल उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी दी।
