*गोविंद नगर झुग्गी बस्ती हटाने की नोटिस पर ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान से लगाई गुहार*
देवभूमि जेके न्यूज, ऋषिकेश-
गोविंद नगर झुग्गी बस्ती हटाने की नोटिस पर वहां के निवासियों ने एकत्रित होकर मेयर शम्भू पासवान से मुलाकात कर न हटाने की लगाई गुहार।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और राजीव कालरा के नेतृत्व में मेयर शंभू पासवान से मिलकर लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि हम गोविंद नगर झुग्गी-झोपड़ी के समस्त निवासी आपको पह पत्र अत्यंत पीड़ा के साथ लिख रहे हैं। हमें नगर निगम द्वारा बेदखली के नोटिस दिए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है।
पिछले 25 से 30 वर्षों से हम इस बस्ती में निवास कर रहे हैं। यहीं रहकर हमने दिन-रात दिहाड़ी मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का पेट पाला है। यह केवल एक जगह नहीं, यह हमारा घर हमारी पहचान और हमारी आजीविका का एकमात्र सहारा है। इस स्थान पर 400 परिवार और 125 खोखे वाले मजदूरी करते हैं। वर्तमान में नगर निगम द्वारा दिए जा रहे ये बेदखली के नोटिस हमें मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ चुके हैं।
हम आपसे और उत्तराखंड सरकार से स्पष्ट शब्दों में निवेदन करते हैं कि हमें इस जगह से उजाड़ा न जाए। यदि शासन-प्रशासन द्वारा हमें उजाड़ने की कोई भी कार्रवाई की जाती है, तो हम जनता के पूर्ण सहयोग से इसका पुरज़ोर विरोध करेंगे। इसकी समस्त ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
हम अत्यंत गरीब लोग हैं। यहाँ से हटने के बाद हमारे पास मरने के अलावा और कोई रास्ता शेष नहीं बचेगा। हम साफ कर देना चाहते हैं कि यदि हमें विस्थापित करने का प्रयास किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और इसकी जवाबदेही पूरी तरह से नगर निगम और उत्तराखंड सरकार की होगी। हम आपसे अनुरोध नहीं, बल्कि मांग करते हैं कि हमारे जीवन के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए हमें इसी स्थल पर रहने के लिए व्यवस्थित स्थान प्रदान करने की कृपा करें। हमें न्याय चाहिए, और हम इसे लेकर रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप कुमार सिंह लक्ष्मी देवी,मुकेश कुमार,सुधीर,राघव सावित्री देवी, निशा,अनिल कुमार सुदामा,सुनिता,राजकुमार,मुनीदेवी, आयूष घोष,राजेश कुमार शर्मा ,शिवम प्रजापती सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
