ऋषिकेश

*ऋषिकेश – ज्योति विशेष विधालय में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज, ऋषिकेश,पार्षद तनु तेवतिया के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, ऋषिकेश नगर निगम मेयर शंभू पासवान ने फलदार पौधे लगाए व स्कुल के बच्चों को पाठ्य सामग्री व फल वितरित किए।

आपको बता दें कि ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित ज्योति विशेष विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत और जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल पहुंचे। पार्षद तनु तेवतिया और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर दोनों अतिथियों ने मेयर शंभू पासवान के साथ मिलकर विशेष बच्चों को उपहार वितरित किए। विशेष बच्चों को पर्यावरण के महत्व पर जानकारी देकर जागरूक किया। स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों को विशेष बच्चों की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले विशेष बच्चों का टैलेंट देखने लायक है। कई बच्चे डांस में कई बच्चे खेल में बेहद ज्यादा एक्सपर्ट देखने को मिले हैं। स्कूल के सभी बच्चों में अपनी अपनी काबिलियत के अनुसार टैलेंट है। स्कूल के दो बच्चे विदेश में भी स्कूल और शहर का नाम रोशन करके आए हैं। ऐसे में बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दीपक धमीजा ,दिनेश सती. मनोज ध्यानी. कविता शाह. सतीश सिंह. गोविंद अग्रवाल. मनीष छेत्री. देवदत्त शर्मा.रविन्द्र राणा. विकास तेवतिया. कपिल गुप्ता. जयंत किशोर शर्मा. दीपक बिष्ट. नितिन सक्सेना. आदि उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *