*ऋषिकेश के लिए”गर्व का क्षण – ऋषिकेश की बिटिया बनी CA*
देव भूमि जे के न्यूज –
इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में कुल 14,247 छात्रों ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
हमारे ऋषिकेश के आदर्श ग्राम (208), देहरादून रोड निवासी श्री राजकपूर डोडेजा जी की सुपुत्री अस्मिता डोडेजा ने भी यह कठिन परीक्षा पास कर अपने माता-पिता, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
CA Asmita Dodeja ने न केवल अपने अथक परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि छोटे शहरों की बेटियां भी बड़े सपने सच कर सकती हैं।
शहरवासियों ने अस्मिता को ढेरों शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छाएं! प्रेषित कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी अस्मिता डोडेजा: पाँच साल की मेहनत का मिला फल
हर सपना तब हकीकत बनता है जब उसमें मेहनत, लगन और परिवार का साथ जुड़ जाए — ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अस्मिता डोडेजा ने, जिन्होंने पाँच साल की कठिन यात्रा के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है।
अस्मिता ने बताया कि उन्होंने इस सफर में हर दिन 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई की और सभी परीक्षाएं पहली ही बार में पास कीं। यह उपलब्धि आसान नहीं थी, लेकिन उनके परिवार का निरंतर सहयोग और विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा।
विद्यालय स्तर पर भी अस्मिता ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था — वह OSN स्कूल की टॉपर रह चुकी हैं।
अपनी इस उपलब्धि के बारे में अस्मिता कहती हैं, “चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि यह मेरे सपनों, संघर्षों और संकल्पों की पहचान है। यह सफर भले ही कठिन रहा हो, लेकिन आज जब नाम के आगे ‘CA’ लग गया है, तो सारी मेहनत सफल हो गई है।”
अस्मिता अब एक बेहतर भविष्य के लिए तत्पर हैं और अपने क्षेत्र में ईमानदारी और उत्कृष्टता के साथ योगदान देना चाहती हैं।
