उत्तराखंडऋषिकेश

*उत्तराखंड कराटे अकादमी में पेनचक सिलाट का एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

ऋषिकेश के उर्वशी कॉम्प्लेक्स में स्थित उत्तराखंड कराटे अकादमी में आज, 6 जुलाई 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनचक सिलाट के नियमों और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

*प्रशिक्षण सेमिनार की मुख्य बातें:*

– *प्रशिक्षण:* अकादमी के 100 से अधिक लड़के और लड़कियों ने सेमिनार में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
– *प्रशिक्षक:* पेनचक सिलाट एसोसिएशन के हेड कोच और महासचिव बब्लू दिवाकर और असिस्टेंट कोच ऋतिक कुमार ने बच्चों को पेनचक सिलाट की बारीकियों और खेल की तकनीक सिखाई।
– *आयोजन सचिव:* इस सफल आयोजन के पीछे सचिव राजेंद्र गुप्ता की मेहनत और समर्पण रहा, जिन्होंने सेमिनार के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– *उद्देश्य:* सेमिनार का उद्देश्य खिलाड़ियों को पेनचक सिलाट के नियमों और तकनीकों से अवगत कराना और उनकी प्रतिभा को निखारना था।

*प्रमाण-पत्र वितरण:*

सेमिनार के समापन पर, महिला पुलिस इंचार्ज ऋषिकेश आरती कलूड़ा , डॉ. अक्षत गोयल जी उपाध्यक्ष उत्तराखंड कराटे अकादमी, अमित गांधी जी वाइस प्रिंसिपल रेडफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद सिमरन उप्पल, पवन शुक्ला, अमित उप्पल, विकास शाही ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक राजीव सकलानी,रामू छेत्री , विपिन चौधरी ,वरदान वर्मा , सुमित कुमार, आकाश उनियाल , लक्ष्मण साहनी, कृष्ण जाटव, उज्जवल डबराल, कीर्तन भंडारी, अब्दुल , विनय ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया।

*आयोजन की सफलता:*

उत्तराखंड कराटे अकादमी के इस आयोजन ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच काफी उत्साह और जोश भर दिया। सेमिनार के अंत में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी क्षमता का लोहा मनवाया।

*आगे की योजनाएं:*

अकादमी आने वाले समय में भी इस तरह के सेमिनारों का आयोजन करती रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करने और नई तकनीकें सीखने का अवसर मिल सके।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *