उत्तराखंड

*ऋषिकेश- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने की महत्वपूर्ण बैठक*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश 29/6/25 –
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, जिला ऋषिकेश पूर्वी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सत्यनारायण मंदिर नेपाली फार्म,ऋषिकेश में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री शीशपाल सिंह पोखरियाल ने की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने एवं जनसंपर्क अभियान को गति देने पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के महापौर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर एवं प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु रावत ने कहा,कि आज का समय बदलाव का है, जनता अब विकल्प चाहती है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा एक नये राजनीतिक संस्कार और सोच को लेकर आगे बढ़ रहा है।”
हमारा संगठन जनआंदोलन की भावना से प्रेरित है। हम जनता की आवाज़ को राजनीतिक मंच देंगे और भ्रष्टाचार व पक्षपात के विरुद्ध संघर्ष करेंगे।”

केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा उद्देश्य केवल चुनाव नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा को जगाना है। युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ मिलकर एक नया इतिहास रचने का वक्त आ गया है।”
संगठन महामंत्री गौतम सिंह राणा एवं संजय सिलसवाल ने बताया कि”विस्तृत संगठनात्मक ढांचे के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। हर कार्यकर्ता एक मिशन के साथ काम कर रहा है।”

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जोशी ने महिलाओं की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा,
“महिलाएं अब केवल समर्थन नहीं, नेतृत्व करेंगी। उत्तराखंड की महिलाओं में अपार ऊर्जा है और स्वाभिमान मोर्चा उन्हें मंच प्रदान कर रहा है।”

बैठक में कई नये सदस्यों का स्वागत किया गया तथा आगामी जन संवाद यात्राओं की योजना भी बनाई गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया
बैठक मे निम्नलिखित पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे
एडवोकेट लालमणि रतूड़ी, पूर्व प्रधान सतीश रावत, हिमांशु पंवार,विनोद चौहान देवेंद्र बेलवाल पूर्व प्रधान शांति प्रसाद थपलियाल, यशपाल चौहान,मनवीर भंडारी,विनोद नेगी, गोपाल रावत,मंगल सिंह रावत, उषा डोभाल,शशि रावत, नितिन काळूड़ा, साहिल रावत,वीरेंद्र सिँह बिस्ट आदि उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *