ऋषिकेश

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस21 जून को योग से गुंजायमान हुई योगनगरी*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -21/06/2025-श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि योग हमारे भारतवर्ष की बहुत प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग ऋषि मुनि करते आए हैं और वर्तमान में शरीर को स्वस्थ रखने का इससे उत्तम उपाय कोई और नहीं है।
योग करने से शरीर व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं व शरीर निरोगी रहता है,योग प्रशिक्षक कन्हैया कुमार ने योगाभ्यास कराया
इस अवसर पर विद्यालय के Ncc व Nss के छात्र छात्राएं ने योगाभ्यास किया
इस अवसर पर विकास नेगी , , धनंजय रागड , रंजन अंथवाल,सोहन , रोहित , मोहन , विनीत गुप्ता , कुसुम उनियाल उपस्थित थे।

देव भूमि जे के न्यूज –
21 जून 2025
*योग हमारे जीवन के लिए जरूरी दिनचर्या*
ऋषिकेश- आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आज योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एवं आचार्य परिवार ने योग दिवस के अवसर पर योगा किया ।
इस अवसर पर योगाचार्य समर सिल व सौविक कुंडू ने
प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल निर्देशन में विभिन्न प्रकार के आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन ,पद्मासन, वज्रासन, सुखासन, सिद्धासन आदि का आचार्य परिवार एवं छात्र छात्राओं साथ ही आए ही आसपास के क्षेत्र के गणमान्यों को अभ्यास कराया गया व योग को हमारे जीवन के लिए उपयोगी बताते हुए प्रतिदिन की दिनचर्या में लाना महत्वपूर्ण बताया।
साथ ही उपस्थित अतिथियों में सीनियर सिटीजन कृष्ण कुमार श्रद्धा देवी
का पटका पहनाकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में खेल प्रमुख रविन्द्र सिंह परमार,कर्णपाल बिष्ट,वीरेंद्र कंसवाल,चंद्रप्रकाश डोभाल,विनय सेमवाल ,लक्ष्मी चौहान,मंजू बडोला एवं अन्य अध्यापकगण सभी गणमान्य मौजूद रहे।

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ तथा पर्यावरण एवं योग समिति आईडीपीएल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सहित नगर के कई सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. उषा कटिहार द्वारा गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के स्वयंसेवियों ने गणेश वंदन प्रस्तुत की उसके पश्चात योगीराज करणपाल जी महाराज द्वारा योग की विभिन्न विधाओं की जानकारी देते हुए योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया । योग अभ्यास के पश्चात स्वयंसेवियो द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया।
अपने संबोधन ने बोलते हुए विद्यालय के सामाजिक प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि औषधि मंत्र रोग को कुछ समय के लिए विराम देने का साधन हो सकती है परंतु योग समूचे रोग को समूल नष्ट करने की क्षमता रखता हैं ।
ऋषिकेश नगर निगम पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी (सूरी भाई) ने कहा कि आज आवश्यकता आन पड़ी है कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपने पौराणिक योग प्रथा को पुनः अपने जीवन में लागू करना होगा हम स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र स्वस्थ रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत पर्यावरण सुरक्षा एवं योग समिति के सदस्य डॉ. सुधीर कुमार ,श्री के.सी.जोशी, पी.के. दुबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, एस.सी.ई.आर.टी. देहरादून से आई संगीत शिक्षिका डॉ. उषा कटिहार, योगीराज करणपाल जी महाराज, रोटरी क्लब से राजीव जैन विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अपर्णा सिंह, शिवाजी नगर के नगर निगम पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, अनिल भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल, सुश्री नीतू असवाल, राजेश नेगी, विनोद पवार,बलबीर रावत आदि उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *