*मस्तराम घाट-ऋषिकेश में बड़ा हादसा — युवक की डूबने से मौत*
देव भूमि जे के न्यूज 10/06/2025-आज भी एस डी आर एफ टीम का सर्च अभियान जारी रहा, शिवपुरी मिसिंग महिला का शव आज फूलचट्टी के पास बरामद कर लिया गया, स्थानीय पुलिस मौके पर है।
वहीं थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत मस्तराम घाट पर एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर एस डी आर एफ के डीप डाइवर रमेश भट्ट द्वारा बरामद कर लिया गया है ,
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना मिलते ही SDRF ढालवाला की टीम मौके पर पहुंची। डीप डाइवर रमेश भट्ट के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में शव को गहराई से खोजकर बाहर निकाला गया।
एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक हरियाणा के सोनीपत से अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। गंगा में नहाते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।
नाम पता-
टीका राम पुत्र गुलाब सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा उम्र 18साल।
