*राजा रघुवंशी हत्याकांड का हुआ खुलासा- मेघालय में पत्नी सोनम ने ही कराई हत्या*
डेस्क -मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार सुबह बताया कि सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, एडीजी कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश अमिताभ यश ने बताया कि सोनम (उम्र करीब 24 साल) वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबा पर मिली। उसे शुरुआती इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। आरोप है कि, उसने ही मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 लोगों को सुपारी देकर हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या करवाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम रघुवंशी से पूछताछ में पता चला है कि, उसका राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। राज कुशवाहा ही इस पूरे हत्याकांड का मास्टमाइंड है। पुलिस ने राज कुशवाह के साथ हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि, राज कुशवाहा भी मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, वो ही इस हत्याकांड का मास्टर माइंड है। उसी ने सोनम के साथ मिलकर एमपी के ही तीन लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या की सुपारी दी थी। उन लोगों ने मिलकर मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी। उसके बाद फिर सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ भाग गई। वो भागते-भागते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया।
2 जून को मिली थी राजा की लाश-
मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। इस जोड़े को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम में एक घाटी में मिली थी।

सोनम को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया-
इस मामले में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के रहने वाले राज कुशवाहा के साथ-साथ तीन हमलावरों विक्की ठाकुर, आनंद और आकाश को सागर से पकड़ लिया गया है। मेघालय की डीजीपी ने एएनआई को बताया कि, 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि शुरुआत में सोनम के आत्मसमर्पण करने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन अब इंदौर क्राइम ब्रांच ने ये स्पष्ट किया है कि, सोनम को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, सोनम के पकड़ने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां से उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। ये सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए एक आश्रय स्थल है।
पिता ने कहा सोनम ऐसा नहीं कर सकती-
मघ्यप्रदेश के इंदौर से हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए कपल के मर्डर मिस्ट्री का सच इतना घिनौना होगा किसी ने सोचा नहीं था। यूपी के गाजीपुर में सरेंडर करने पहुंची सोनम ने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। जबकि मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने X पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की है। इस वारदात में उसके साथ शामिल वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं। खबर ये भी है कि एक और हमलावर की तलाश जारी है।सोनम के पिता का कहना है कि सोनम ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने मेघालय पुलिस पर ही आरोप लगाए हैं कि वहां की पुलिस झूठ बोल रही है।
