उत्तराखंडऋषिकेश

*श्री दिगम्बर जैन मन्दिर को बर्बरता के साथ बी.एम.सी. द्वारा ध्वस्त किये जाने के विरोध में एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश – श्री दिगंबर जैन मंदिर ऋषिकेश द्वारा अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ऋषिकेश उप जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा ।
डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुम्बई विले पार्ले में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को श्री दिगम्बर जैन मन्दिर को बर्बरता के साथ बी.एम.सी. द्वारा ध्वस्त किये जाने के विरोध में विरोध पत्र सौंपा गया।
श्री दिगम्बर जैन समाज ऋषिकेश आज इस विरोध पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता है कि मुम्बई विले पार्ले में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर को बी.एम.सी. (B.M.C.) द्वारा कोर्ट में कानूनी कार्यवाही के चलते हुए भी, अपनी तानाशाही के द्वारा बर्बरता के साथ ध्वस्त कर दिया गया जबकि उस समय मन्दिर जी में पूजा-अर्चना भी चल रही थी। श्री मन्दिर जी में स्थापित भगवान की प्रतिमाओं को बाहर सड़क पर रख दिया गया एवं पवित्र शास्त्रों को सड़क पर डाल दिया गया। इस दुखद घटना से पूरे देश का अति अल्पसंख्यक जैन समाज विचलित है और कड़े शब्दों में बी.एम.सी. प्रशासन की घोर निन्दा करता है।और आपके माध्यम से जैन समाज ऋषिकेश, उत्तराखण्ड की भावनाओं से बी.एम.सी. द्वारा किये गये इस घोर निन्दनीय कार्य से महाराष्ट्र सरकार को अवगत कराते हुए श्री मन्दिर जी की गरिमा को शीघ्र-अतिशीघ्र स्थापित करें ताकि पूर्व की तरह भगवान की प्रतिमाएँ श्री मन्दिर जी में विराजमान हों और भगवान की पूजा-अर्चना विधिवत रूप से पुनः प्रारम्भ हो सके।

डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष, अरविंद कुमार जैन मंत्री, राकेश कुमार जैन कोषाध्यक्ष , श्रवण जैन , प्रदीप कुमार जैन उपाध्यक्ष ,सचिन जैन उप मंत्री, संजीव जैन संस्कृतिक मंत्री नवीन जैन अशोक जैन सुरेश जैन राकेश जैन ओमपाल जैन रजनीश जैन सुभाष जैन सहित जैन समाज के अनेकों लोग शामिल थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *