*डोईवाला निवासी संदीप नवानी 31वर्षीय मालकुंठी के पास नदी में डूबे -झूला ब्रिज के पास की घटना*
देवभूमि जेके न्यूज 10 अप्रैल 2025- इस समय की दुखद खबर व्यासी से पहले गुलर के पास एक युवक के डूबने की खबर आ रही है।
एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालकुंठी में नदी में एक व्यक्ति की बहने की आशंका पर एस डी आर एफ की टीम तलाश कर रही है।
वीर शाम की यह घटना लक्ष्मणझूला थाना के अंतर्गत की है।
व्यक्ति नजदीकी कैंप में रुका था , कैंप कर्मी द्वारा बताता गया कि अकेले ही आया था किसी काम बहाने कैंप से बाहर गया था, नदी किनारे व्यक्ति का सामान मिला उस आशंका पर नदी में सर्च किया जा रहा है।
घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए है,लापता व्यक्ति संदीप नवानी पुत्र राकेश नवानी उम्र 31 टीचर्स कॉलोनी डोईवाला, जल संस्थान नेहरू कॉलोनी का निवासी है।
