*ब्रेकिंग न्यूज़- पहले राउंड में बीजेपी आगे-निर्दलीय दूसरे नंबर पर-देखें किसको कितना मिला वोट*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 25 जनवरी 2025 आज उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों की गिनती की जा रही है।
ऋषिकेश नगर निगम के पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है ,जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को 5099, कांग्रेस को 2082 और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को 2171 वोट मिले हैं। वहीं चौथे प्रत्याशी महेंद्र सिंह को 121 वोट और नोटा को 62 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड की घोषणा होनी बाकी है आपको बता दे की सात राउंड में पूरे वोटो की गिनती की जाएगी और देर रात तक ही परिणाम की घोषणा हो पाएगी। यहां आईडीपीएल में मतगणना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ है। जैसे-जैसे वार्ड पार्षदों के जीत की घोषणा हो रही है लोग ढोल बजाकर माला पहनकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 1-2-3-4 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने अपनी जीत दर्ज की है।
