उत्तराखंड

*थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियम, नए आपराधिक कानून, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं गौरा शक्ति एप के संबन्ध में चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम*।

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज,मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल दिनांक 05.12.2024-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में मुनि की रेती पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गूलर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध, बाल अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए जाने विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुलिस का अभिनंदन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा विषय वार जानकारी दी गई जिसमें :-
*1- म0उ0नि0 दीपिका तिवारी द्वारा महिला संबंधी अपराध पोक्सो अधि0 के संबंध में।*
*2- उ0नि0 श्री आशीष शर्मा द्वारा यातायात के संबंध में।*
*3-उ0नि0 जितेंद्र कुमार द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में।*
*4- उ0नि0 सचिन पुंडीर द्वारा नए अपराधी कानून के संबंध में।*
*5- व0उ0नि0 योगेश पाण्डेय द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में*
*6- प्रभारी निरीक्षक रितेश साह द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को अनावश्यक गलत आचरण व गलत नशे से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने एवं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवं महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप का प्रचार-प्रसार करते हुये गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा जानकारी देते हुये उक्त सभी अपराधो के संबंध में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक गणों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के पश्चात उत्साह वर्धन हेतु अभिनंदन गान गाने वाली छात्राओं को पारितोषिक तथा अन्य छात्र छात्राओं को सूक्ष्म जलपान का वितरण भी किया गया। जागरूकता अभियान में 200-250 छात्र-छात्राएं व प्रधानाचार्य भरत सिंह राणा, सुरेंद्र यादव, भगवती प्रसाद तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *