उत्तराखंड

ऋषिकेश- डॉक्टर की बलात्कार के बाद निर्ममतापूर्वक हत्या एवं प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले के विरोध में डॉक्टरों ने किया चौबीस घंटे का कार्य वहिष्कार।

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,17/08/2024-

9 अगस्त को R.G Kar मेडिकल कॉलेज मे एक महिला रेजीडेण्ट डॉक्टर की बलात्कार के बाद निर्ममतापूर्वक हत्या एवं प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले के विरोध में आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को IMA Rishikesh द्वारा 24 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया ।

डॉक्टरर्स द्वारा सरकारी अस्पताल से दून तिराहे तक विरोध में मार्च निकाला गया । उसके बाद तहसील पहुँचकर एस.डी.एम. को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं फाँसी की सजा की अपील की गयी । तथा चिकित्सा कर्मियों के विरोध हिंसा रोकने के लिये कठोर केन्द्रीय कानून बनाने की माँग की गयी हैं। डेण्टल एसोसिएशन, आर्युवेदिक चिकित्सक संघ नर्सेज संघ फार्मासिस्टए एसोसिएशन एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं ने इस आन्दोलन में हिस्सा लिया है।

आज इस आन्दोलन में डॉ० राजेन्द्र गर्ग, डॉ० राजेश अग्रवाल, डॉ दिव्यांक बंसल, डॉ० जोशी, डॉ० पुरी, डॉ० सावित्री उनियाल डा० भारद्वाज डॉ० गीतिका, डॉ० ऋचा रतूडी, डॉ० इन्दु शर्मा, डॉ चेतन रायाल, डॉ शरद मिश्रा, डॉ सीमा सक्सेना डॉ. अरुण, डॉ. एनबी श्रीवास्तव, डॉ. सोनम, ऋचा रतूड़ी, डॉ. विनीता पुरी, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. यूएस खरोला, डॉ. एन रतूड़ी, डॉ. अमित रौतेला सहित तमाम डॉक्टर शामिल थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *