*श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) – ऋषिकेश : 28 जनवरी 2026
ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस के अवसर पर डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस पावन अवसर पर दोनों महानुभावों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय एवं आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा।
कथा का भावपूर्ण वाचन वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी (वृंदावन वाले) द्वारा किया जा रहा है। डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कथा व्यास पीठ पर पहुँचकर पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह श्रीमद् भागवत कथा डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के पूज्य पिता स्वर्गीय श्री मांगे राम अग्रवाल, बड़े भाई स्वर्गीय श्री ताराचंद अग्रवाल एवं छोटे भाई की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती अनीता अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित की जा रही है।
कथा के तृतीय दिवस पर डॉ. अग्रवाल के समस्त परिवारजन उपस्थित रहे। साथ ही कथा श्रवण हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
