*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एन.एस.एस. शिविर का चतुर्थ दिवस: योग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) – ऋषिकेश।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस वीरवार को स्वयंसेवियों के लिए विविध जीवनोपयोगी एवं जन-जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
दिन की शुरुआत प्रातः जागरण एवं योगाभ्यास से हुई, जिसमें रविंद्र परमार ने स्वयंसेवियों को योग एवं व्यायाम का अभ्यास कराया तथा योग से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा गंगेश्वर महादेव मंदिर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
अपराह्न आयोजित बौद्धिक सत्र में रा.से.यो. (एन.एस.एस.) नगर संयोजक मनोज गुप्ता ने पर्यावरण विषय पर व्याख्यान देते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छता तकनीक, पर्यावरण जागरूकता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद एवं वृक्ष मित्र डॉ. त्रिलोकी चंद सोनी ने कहा कि पर्यावरण एक जटिल प्रणाली है, जो मानव जीवन का आधार है। इसके संरक्षण एवं संतुलन को बनाए रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है।
