*बसंतोत्सव 2026- साईकल दौड़, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, दंगल प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता सहित कवि सम्मेलन की रही धूम*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) – 21/01/2026-
बसंतोत्सव 2026 के अवसर पर स्व० राम बाबू गोयल की स्मृति में साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
स्वर्गीय राम बाबू गोयल की स्मृति में आयोजित साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा गर्ग उपस्थित रहीं, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भानु पयाल (एनडीएस स्कूल) को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार सोनू धीमान (पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल) को दिया गया, जबकि तृतीय पुरस्कार सार्थक पुंडीर (एनडीएस स्कूल) चतुर्थ पुरस्कार सूरज पुंडीर (भरत मंदिर इंटर कॉलेज) ने हासिल किया। इसके अतिरिक्त सांतुना पुरस्कार सिद्धार्थ पंत, तमन्ना, प्रिया को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने स्वर्गीय राम बाबू गोयल के योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर उपस्थित जनसमूह ने आयोजक समिति की सराहना की।
कार्यक्रम में बसंत समिति के अध्यक्ष वरुण शर्मा, संयोजक दीप शर्मा, विनय शर्मा, ललित मोहन मिश्र, गोविंद सिंह रावत, दीपक भारद्वाज, ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर, विनीत चावला अध्यक्ष, शिवम् अग्रवाल, सचिव, अनिरुद्ध गुप्ता कोषाध्यक्ष, विकास ग्रोवर, रजत भोला, विनोद बिष्ट, नवीन गाँधी, मुकेश अग्रवाल, अमित सूरी, जगमीत सिंह, दिनेश अरोड़ा, अमित सूरी जूनियर, घनश्याम डंग, कुमार गौतम, कृष्णा कालरा, हेमंत सुनेजा,किशोर मेहता, अक्षत चौहान उपस्थित थे।
दुसरे कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन में अनेक विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा भारत की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक परंपराओं का मनोहारी प्रदर्शन किया।
प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध संस्कृतियों, लोक परंपराओं एवं “एकता में विविधता” की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लोकनृत्य, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीत, पारंपरिक वेशभूषा तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कंडवाल जी (अध्यक्ष – महिला आयोग उत्तराखंड) रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में भारत मन्दिर सोसाइटी द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी (महंत, श्री भारत मन्दिर), वरुण शर्मा जी (प्रबंधक, श्री भरत मन्दिर स्कूल सोसाइटी अध्यक्ष बसंतोत्सव समिति), दीप शर्मा (पूर्व महापौर, ऋषिकेश नगर निगम व संयोजक बसंतोत्सव समिति), कार्यक्रम समन्वयक बंशीधर पोखरियाल , प्रधानाचार्य श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल के. एल. दीक्षित तथा अशोक कुकरेती , गोविंद सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कालेज यमुना प्रसाद त्रिपाठी , मनोरंजन देवरानी , रंजन अन्थवल, सुनील दत्त थपलियाल, विकास वार्ष्णेय, श्रीमती बबीता राणा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ाया।
प्रतियोगिता का परिनाम इस प्रकार है: गायन: प्राथमिक वर्ग: प्रथम स्थान – एन जी ए विद्यालय ,
द्वितीय स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल,
तृतीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल
जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – एन डी एस, द्वितीय स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल,
तृतीय स्थान – भारत मंदिर इंटर कॉलेज और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल
सीनियर वर्ग: प्रथम स्थान – फुटहिल्स अकादमी,
द्वितीय स्थान – स्वामी दयानंद स्कूल,
तृतीय स्थान – भारत मंदिर इंटर कॉलेज
नृत्य प्रतियोगिता:
प्राथमिक समूह : पहली स्थिति – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल,
तृतीय स्थान – ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल
जूनियर वर्ग:
प्रथम स्थान – डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल,
द्वितीय स्थान – श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल,
तृतीय स्थान – ऋषिकेश पब्लिक स्कूल
वरिष्ठ वर्ग: प्रथम स्थान – श्री भारत संस्कृत उत्तर मध्यम विद्यालय
द्वितीय स्थान – श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
तृतीय – स्वामी दयानंद सरस्वती सी.पी. स्कूल
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती राधा रमोला , श्रीमति अंजू रस्तोगी , श्रीमती मंजू बडोला , श्रीमती सावित्री छेत्री , श्रीमती अन्विता डबराल और श्रीमती हिमांशु ने अपनी भूमिका निभाई।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा, सृजनात्मकता एवं भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ। वसंतोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम 2026 का सफल आयोजन सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आयोजकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका।
कार्यक्रम का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जो सभी उपस्थित जनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
वहीं तीसरे आयोजन में आज बसंत उत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि बद्री केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, मेला संयोजक दीप शर्मा, विनय उनियाल और वरुण शर्मा,होंडा एरिया मैनेजर हेमंत गैरोला, के द्वारा पहलवानों के हाथ मिलाकर दंगल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद,रुड़की , हरिद्वार, देहरादून, बिजीजनौर, सहारनपुर, बिजनौर, मंगलौर, हरियाणा,दिल्ली,के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। आज केवल क्वालिफाई मुकाबले कराए गए बाकी निर्णायक मुकाबले कल होंगे।दंगल के निर्णायक जज की भूमिका में रामप्रसाद भारद्वाज, जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर भारद्वाज, चरण कुमार की भूमिका अहम रही,,इस अवसर पर दीप शर्मा,विनय उनियाल,विजय सारस्वत,विनय सारस्वत, महंत रवि शास्त्री,पूर्व प्रधानाचार्य डी बी पी एस रावत, देवदत्त शर्मा राजू, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, सतीश सिंह, दीपक भारद्वाज,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
चौथी कड़ी में आज सेवन टू इलेवन मेंस्वर्गीय श्री नत्था सिंह पोखरियाल जी की स्मृति में ऋषिकेश बसंतोत्सव बैडमिंटन बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा एवं अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर बैडमिंटन पटेल और पुंडीर ने संयुक्त रूप से किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के लीग लीग मैच भी शुरू हुए निर्णायक मैच कल होंगे। इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता के संयोजक सुनील प्रभाकर सहसंयोजक जितेंद्र बिष्ट , विकास नेगी, प्रवीण रावत, उपदेश उपाध्याय,रीमा यादव आदि उपस्थित थे।
आज के अंतिम आयोजनों में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कवि सम्मेलन में डॉक्टर अनामिका जैन अंबर, जॉनी बैरागी, आशीष अनल, प्रवीण पांडेय,आश्विन पाण्डेय , शिखा दीप्ति,दुर्गेश तिवारी ने अपनी कविताओं से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
अनामिका अंबर अपनी प्रमुख कविता की कुछ पंक्तियां सपनों का बोझ वहीं उठा सकते हैं अम्बर, जिनकी रीढ़ हौसलों के दम पर खड़ी हो अम्बर
,मेरे गले में जीत की जो माला पड़ी है मेहनत के मोतियों से बनाई वो लड़ी है…कविता से काव्य पाठ से शुभारंभ किया।
स्वामी चिदानंद जी महाराज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर *कवि सम्मेलन का शुभारंभ*किया गया जिसमें , कवि सम्मेलन में डॉक्टर अनामिका जैन अंबर, जॉनी बैरागी, आशीष अनल, प्रवीण पांडेय,आश्विन पाण्डेय , शिखा दीप्ति,दुर्गेश तिवारी ने कविताएं प्रस्तुत करेंगे:
अनामिका अंबर अपनी प्रमुख कविता की कुछ पंक्तियां “”सपनों का बोझ वहीं उठा सकते हैं अम्बर, जिनकी रीढ़ हौसलों के दम पर खड़ी हो अम्बर
,मेरे गले में जीत की जो माला पड़ी है मेहनत के मोतियों से बनाई वो लड़ी है”””, कविता पाठ किया।
कवि प्रवीण पांडेय ने “”मीठी नदिया,जिसकी मंजिल खारी खारी है,,जीवन भर आराम न पाने की लाचारी है,,””
कवि दुर्गेश तिवारी ने “””हमारी आन है गंगा ,शान है गंगा,,कोई मां कोई देवी है बुलाता ,, सनातन की पहचान है गंगा,
जॉनी बैरागी, आशीष अनल, प्रवीण पांडेय,आश्विन पाण्डेय , शिखा दीप्ति,दुर्गेश तिवारी की अपनी कविताएँ सुनकर लोगों ने खूब तालीयां बजाई।

