*केशव नगर कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
केशव नगर कॉलोनी में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बीपी, शुगर, एचआईवी तथा नेत्र जांच की गई। साथ ही कम मूल्य पर चश्मे उपलब्ध कराए गए एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर का लाभ कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र के 200 से अधिक लोगों ने उठाया।
यह शिविर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी की प्रेरणा से एवं केशव नगर उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। आयोजन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं केशव नगर उत्थान समिति के महामंत्री श्री सुधांशु राय के निज निवास पर संपन्न हुआ। शिविर में Apollo Tyres Foundation के सहयोग से जनचेतना सेवा समिति के डॉक्टरों एवं उनकी पूरी टीम ने सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं, जिसके लिए कॉलोनीवासियों ने डॉक्टरों की टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभासद दीपक नौटियाल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उनके उपस्थित रहने के कारण कॉलोनी से संबंधित कई विकास कार्यों को सभासद स्तर पर जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हुई तथा आवश्यक कागजी कार्यवाही भी मौके पर ही संपन्न की गई, जिससे कॉलोनीवासियों को त्वरित लाभ मिला।
कार्यक्रम में शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिंद्रा पाल, केशव नगर उत्थान समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह, पूर्वांचल समाज के समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जटाशंकर श्रीवास्तव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश रावत, संरक्षक हरीश तिवारी, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज पटेल तथा हिमांशु शेखर उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पदम राजपूत, प्रमोद यादव, दीपक राणा, केशव चौहान, भगत गोसाईं, योगेंद्र पवार, सीपीएम सिंह, सर्वन, बृजेश, सपना पंडित, जयंत रावत, परमात्मा जी एवं गुलाब यादव आदि भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
