*ऋषिकेश-वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद जीत सिंह सजवान हुए पंचतत्व में विलिन*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
मृत्यु एक शाश्वत सत्य है। इसे न रोका जा सकता है,न झुठलाया जा सकता है…न ही ठुकराया जा सकता है…न ही टाला जा सकता है।
जन्म हुआ है तो मृत्यु होगी…मगर कब होगी,कहां होगी, किस वक्त हो होगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। ऋषिकेश- शहर के जाने माने वकील की आस्मयिक मृत्यु से सारा शहर स्तब्ध है।
राकेश सिंह मियां एडवोकेट ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद जीत सिंह सजवान जी का आज सुबह 8:00 बजे हृदय गति रुकने के कारण जॉलीग्रांट अस्पताल में देहांत हुआ। साथ वह एक अच्छे समाजसेवी व वॉलीबॉल के प्लेयर थे, भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख: को सहने की शक्ति प्रदान करें ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सजवान व सचिव राज कौशिक ने बताया कि आज ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों ने बार भवन में शोक सभा आहुत कर सजवान जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी अधिवक्तागण, टाइपिस्ट, स्टांप वेंडर आदि न्यायिक, रजिस्ट्री एवं अन्य संबंधित कार्यों से विरत रहें, वरिष्ठ अधिवक्ता सजवान जी का इस तरह चले जाना अधिवक्ताओं एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान, बच्चन पोखरियाल, हर्ष वर्धन शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, राजपाल खरोला, वीरेंद्र शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र सजवान, राजेंद्र भंडारी, राज कौशिक, अतुल यादव, जितेंद्र अग्रवाल, अनिल कुकरेती, पंचम मियां, शेखर शर्मा, सुधीर राय, मनीष शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, देवेंद्र प्रजापति, बृजपाल राणा, अंशुल अरोड़ा, देवेश्वर रतूड़ी, शैलेन्द्र बिष्ट, कपिल शर्मा, दिग्विजय कैंतुरा, शांति मेहर, बुद्धि रावत आदि भारी संख्या में अधिवक्तागण व समाजसेवी उपस्थित रहे।
