उत्तराखंडऋषिकेश

*मकरसंक्रांति पर जैन मिलन ऋषिकेश की और से हुआ खिचड़ी प्रसाद वितरण*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-
आज पूरे भारत देश में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति का दिन स्नान और दान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। 14 जनवरी के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी लेकिन स्नान और दान 14 एवं 15 जनवरी को किया जाएगा। दोनों दिन मकर संक्रांति की पूजा व दान के लिए शुभ माने जा रहे हैं। मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान और पूजा पाठ का काफी महत्व है। लोग चावल तिल काली दाल और गुड़ और तिल से बने लड्डू का दान कर रहे हैं जगह-जगह खिचड़ी बांटी जा रही है । इसी परिपेक्ष में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर, जैन मिलन ऋषिकेश की और से खिचड़ी वितरण का भव्य आयोजन किया गया जिसमें शम्भू पासवान मेयर नगर निगम ऋषिकेश, श्रीमति अनिता ममगई भूतपूर्व मेयर साहिबा, ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

कार्यक्रम में प्रदीप कुमार जैन अध्यक्ष, अंकुर कुमार जैन मंत्री, सचिन कुमार जैन कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार जैन, अध्यक्ष जैन समाज ऋषिकेश, श्रवण कुमार जैन उपाध्यक्ष, नवीन जैन, रजनीश जैन, अशोक कुमार जैन, , अरविन्द कुमार जैन, जयदीप कुमार जैन, शैलेन्द्र कुमार जैन, रमेश कुमार जैन, संरक्षक, ब्रम्ह कुमार शर्मा, नरेश चंद भारद्वाज, हरेंद्र अस्वल , गणेशी लाल मदन मोहन शर्मा हरीश आनंद अतुल जैन , श्रीमति मृदुला जैन , संध्या जैन , प्रीति जैन , उषा जैन नेहा जैन, स्वाती जैन , आदि काफी समाज के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *