*राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वयंसेवियों मैं नहीं तुम की भावना को विकसित करना है-डीबीपीएस रावत*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) -दिनांक 6 जनवरी 2026 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवें दिन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत का कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगगढ़ और विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वयंसेवियों मैं नहीं तुम की भावना को विकसित करना है, मैं की भावना को, अहंकार की भावना को समाप्त करना है और तुम की भावना और सबको साथ लेकर चलने की भावना पर कार्य करना है ,इसका उद्देश्य समाज को एक उन्नत दिशा देना है समाज के सभी तबकों के साथ मिलजुल कर कार्य करना है और राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों से अपेक्षा की जाती है कि वह समाज के लिए एक उपयोगी नागरिक साबित होंगे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बच्चों के भीतर शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होता है और घर से बाहर किस तरह से रहा जाता है वह यह भी सिखाते हैं। इस अवसर पर गढ़वाल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर NSS अधिकारी धनंजय, रांगड ,सोहन सिंह,मनोज गुप्ता ,,सुशीला बर्थवाल,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
