उत्तराखंड

*अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 9 जनवरी को कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा*

देवभूमि जे के न्यूज़-

आज दिनांक 6/1/2026 को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 9 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में निकाले जाने वाली न्याय यात्रा की तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।
जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल एवं कांग्रेस नेता जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि पूरा प्रदेश भाजपा सरकार से वीआईपी के नाम को उजागर व सीबीआई जाँच करने की मांग को लेकर आंदोलित है परन्तु सरकार के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं उल्टा आवाज उठाने वालों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का काम कर रहे हैं जो कि न्यायसंगत नहीं है । जहां एक ओर भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर सत्ता में आई वहीं भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा अत्याचार बेटियों पर ही किया है और इतना ही नहीं कम से कम 60% मामलों में उनके खुद के नेता मंत्री व कार्यकर्ताओं का ही हाथ सामने आता है और सरकार उन्हें बचाने का काम करती है इसलिये आज प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकाल कर सरकार को जगाने का काम कर रही है ।
रमोला ने बताया कि यात्रा का रूट दोपहर एक बजे नीरज भवन रेलवे रोड़ से तिलक रोड़, हरिद्वार रोड़ और घाट चौक से होते हुऐ कांग्रेस भवन में सम्पूर्ण होगी ।
वरिष्ठ नेता ललित मोहन मिश्र व पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि आज एक ओर पूरा प्रदेश और विपक्ष एकजुट होकर बहन अंकिता के मामले में जो भाजपा के नेताओं के नाम सामने आए हैं उनकी सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच के लिए मांग कर रहे हैं तो इस मांग के विरोध में इनके द्वारा हर शहर में उल्टा कांग्रेस के पुतले जलाए जा रहे हैं क्या किसी पीड़ित व्यक्ति के लिए के लिए न्याय की मांग करना भाजपा सरकार में एक अपराध है ऐसी तानाशाही किसी सरकार द्वारा इससे पहले कभी नहीं देखी गई सत्ता के नशे में यह सरकार बिल्कुल निरंकुश हो गई है l
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, चंदन सिंह पवार, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, प्यारेलाल जुगरान, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जैन, राकेश अग्रवाल, मनोज गुसाँई, विजयपाल सिंह पवार, सहदेव राठौर, ऋषि सिंघल, सिंह राज पोसवाल, रुकम पोखरियाल, हिमांशु जाटव, राजेश शाह, परमेश्वर राजभर, भूपेंद्र राणा,अशोक शर्मा, बप्पी अधिकारी आदि कांग्रेसियों उपस्थित रहे ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *