उत्तराखंडऋषिकेश

*श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के स्वयं सेवियों ने चौथे दिन किया योगाभ्यास*

देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के स्वयं सेवियों के द्वारा चतुर्थ दिवस पर योग किया गया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी धनंजय सिंह रंगड़ ने स्वयं सेवियों को जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन असंख्य परिस्थितियों से घिरा होता है लेकिन एक अच्छा स्वयं सेवी हमेशा मुश्किलों में भी रास्ता बनाता है।
स्वयं सेवियों द्वारा क्षेत्र में घर घर जाकर स्वच्छता के बारे में लोगों को जागृत किया ।
बौद्धिक सत्र में ध्यान स्वास्थ्य एवं संतुलित आहार विहार पर अंतरराष्ट्रीय योगाचार्य मोहन बधानी जी द्वारा ध्यान का स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों की चर्चा की गई ।मुख्य वक्ता बधानी जी ने स्वयं सेवियों को अनेकों उदाहरणों प्रसंगों से अध्यात्म योग और आयुर्वेद का महत्व समझाया
कार्यक्रम अधिकारी धनंजय सिंह रंगड़ द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर सोहन सिंह किशन थापा आदि उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *