*ऋषिकेश-‘महाराजा अग्रसेन परिवार’ के अध्यक्ष पद पर राजीव मोहन अग्रवाल हुए निर्विरोध् निर्वाचित*
देवभूमि जे के न्यूज़ -(जय कुमार तिवारी) –
28/12/2025
आज ‘महाराजा अग्रसेन परिवार’ की ,:वार्षिक आम सभा ऋषिकेश स्थित एक होटल में संपन्न हुई, अगले कार्यकाल के लिये अध्यक्ष चुनाव किया गया, जिसमे पूरे वर्षभर के कार्यक्रमों का विवरण अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल द्वारा दिया गया, कोषाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल के द्वारा वर्षभर के आय व्यय का हिसाब रखा गया। इसके उपरांत अगले कार्य काल के लिए अध्यक्ष का चुनाव कराया गया।
अध्यक्ष पद के लिए कोई अन्य नाम न आने के कारण सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से राजीव मोहन अग्रवाल को निर्विरोध् अध्यक्ष चुन लिया गया, तथा नई कार्यकारिणी बनाने का अधिकार नये अध्यक्ष को दिया गया,
अध्यक्षता इंद्र प्रकाश अग्रवाल द्वारा की गई ,कार्यक्रम में , एसपी अग्रवाल, पीके गुप्ता , सुदामा सिंघल , गोविंद अग्रवाल , कृष्ण कुमार सिंघल, अजय गर्ग, संजय बृजवासी , अशोक कुमार गुप्ता, डी एन अग्रवाल , बसंत गुप्ता, नवनीत गोयल , रविंद्र गुप्ता ,नवदीप नागालिया , प्रदीप गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अजय गुप्ता ने किया।
