ऋषिकेश

*नारी शक्ति, त्याग और धैर्य का संदेश देता सप्तशक्तित संगम कार्यक्रम*

Spread the love


देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) – ऋषिकेश।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास के द्वारा राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, गुमानीवाला, ऋषिकेश मे सप्तशक्तित संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति, त्याग, शील, धैर्य एवं संस्कारों के महत्व को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को स्नेह सम्मानपूर्वक अभिवादन किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. सविता गुसाईं ने अपने उद्बोधन में नारी की शक्ति, साहित्य और संस्कृति में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी समाज की आधारशिला है, जिसके संस्कारों से राष्ट्र सशक्त बनता है।
वक्ता मनीषा गौड़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में नारी को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं संस्कारवान बनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वह परिवार के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा सके।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. नीरजा गोयल( सम्मानित समाजसेवी एवं खिलाड़ी)ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नारी के भीतर असीम शक्ति निहित है, आवश्यकता केवल उसे पहचानने और सही दिशा देने की है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
वहीं कार्यक्रम में समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही मातृ शक्ति को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक यशोदा भारद्वाज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सप्तशक्तित संगम जैसे कार्यक्रम नारी चेतना को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुसंगठित एवं गरिमामय ढंग से किया गया। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में मंजू सेमवाल, पूजा मठियाल, मनीषा रावत, प्रियंका नेगी,एकादशी उनियाल,लक्ष्मी चौहान, आरती बडोनी,मीनाक्षी उनियाल,राजनी गर्ग नेहा मालयान,मनोरमा शर्मा,रश्मि गुसाई,संगीता जोशी ,रीना पाटिल
राजश्री विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र प्रसाद सेमवाल ,निदेशक राजेन्द्र प्रसाद पांडेय एवं अन्य अध्यापकगण ओर लगभग 250 मातृ शक्ति उपस्थित रही।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *