*प्रतिभाओं को संवारने की किरण : सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक प्रेरणा स्त्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.अक्षत गोयल(समाजसेवी),विमल ठाकुर (समाजसेवी)को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्यार्थियों ओर शिक्षकों को समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे ,सोसाइटी की ओर से ट्रैक सूट प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई हैं।
कार्यक्रम में रक्तवीर राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट अब तक सैकड़ों बार खून देकर लोगो की जान बचाने वाले समाजसेवी , पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, एवं शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करने वाले आवास विकास विद्या मंदिर (कॉमर्स) के शिक्षक नरेन्द्र खुराना को उनके लेखन, साहित्य, पत्रकारिता तथा राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त 100 से अधिक सम्मानों के लिए एवं कामर्स विषय में लगातार उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए एक बार फिर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के संस्थापक डी.बी.पी.एस. रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षा और संस्कार समाज की सशक्त नींव हैं। प्रतिभावान विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों का सम्मान कर हम आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी आगे भी शिक्षा, खेल और सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।”
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों द्वारा एवं सोसाइटी की ओर से छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को 30 ट्रैक सूट देकर स्नेहपूर्वक सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रेरणादायी वातावरण और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
अध्यापक नरेन्द्र खुराना के चले कार्यक्रम संचालन में
राम सिंह पंवार, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट (पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि),संजय प्रेम सिंह बिष्ट (पार्षद), पंकज अग्रवाल(अध्यापक), विकास नेगी(अध्यापक), शिवेन्द्र ध्यानी (प्रधानाचार्य रा०उ०मा०वि० गुनेडी, पौड़ी) आदि उपस्थित रहे।
