उत्तराखंड

*विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-(देवभूमि जे के न्यूज़)-: 20 दिसंबर 2025

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायवाला (वैदिक नगर) में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

यह सीसी सड़क पुराने मुख्य मार्ग से अविनाश के घर तक लगभग 150 मीटर लंबाई की है, जिसकी लागत करीब पौने दस लाख रुपये है। इस मार्ग के निर्माण से रायवाला क्षेत्र की तीन ग्राम सभाओं को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे फाटक बंद रहने की स्थिति में क्षेत्रवासियों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी, क्योंकि मुर्गी फार्म होते हुए यह मार्ग सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ जाता है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग स्थानीय निवासियों के आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के संयोजक श्री सतपाल सैनी रहे, जबकि विशेष प्रयास श्रीमती लक्ष्मी गुरुंग द्वारा किए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट,रमेश लाल पंचयात सदस्य, विनोद सैनी, ब्रिज पाल सैनी, के.आर. पुंडीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दिनांक: 20 दिसंबर 2025

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, खदरी खड़कमाफ में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा डॉ. अग्रवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर लैब अक्वेपमेंट के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपये की घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह पुंडीर (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खदरी ),स्वरूप सिंह पुंडीर (पूर्व प्रधान), महावीर उपाध्याय,राम रतन रतूड़ी,मोहन सिंह रावत, पंकज डोभाल, धीरेंद्र रावत, अनिल चौहान,अशोक राणा, (पंचायत सदस्य) रजनी डोभाल (क्षेत्र पंचायत सदस्य) सुनीता रावत (पूर्व प्रधान) बृजमोहन कंडवाल, द्वारिका प्रसाद बलोदी, तजवीर सिंह पडियार, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *